IRCTC Recruitment 2022: आईआरसीटीसी द्वारा ‘हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर’ के पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन

IRCTC Recruitment 2022: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरशन द्वारा "हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर" पर चयन हेतु वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया जिसमें आईएचएम रांची, आईएचएम शिलॉन्ग, बीआईटी मेसरा, रांची एवं आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के कुल 28 छात्रों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 6:15 PM

IRCTC Recruitment 2022: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरशन(आईआरसीटीसी), पूर्वी क्षेत्र द्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट(आईएचएम) रांची में दिनांक 17.08.2022 को नेशनल कॉउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट, नॉएडा एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (ईग्नू) से एफिलिएटेड आईएचएम से त्रिवर्षीय बी.एससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (स्नातक) पाठ्यक्रम में शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 एवं 2021-2022 से उत्तीर्ण छात्रों का “हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर” पर चयन हेतु वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया जिसमें आईएचएम रांची, आईएचएम शिलॉन्ग, बीआईटी मेसरा, रांची एवं आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के कुल 28 छात्रों ने भाग लिया.

आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में आईआरसीटीसी के श्रीमती मधुमिता चटर्जी, संयुक्त महाप्रबंधक/एचआरडी, कोलकाता, श्री अनवर करीम, सहायक महाप्रबंधक/कैटरिंग, कोलकाता, श्री राजेश कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक/कैटरिंग, पटना, श्री राजेंद्र बोर्मन, उप महाप्रबंधक/कैटरिंग, कोलकाता, श्री जुबराज मिंज, प्रबंधक/कैटरिंग, राँची, श्री नीरज सिन्हा, प्रबंधक/कैटरिंग, पटना, श्री मुकेश प्रसाद, मुख्य सुपरवाइजर/कैटरिंग राँची, श्रीमती सुमिताब मित्रा, डीइओ, राँची द्वारा छात्रों का साक्षात्कार किया गया.

आईएचएम राँची के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने आईआरसीटीसी द्वारा छात्रों के लिए आयोजित इस रोजगार सृजित अवसर की सराहना करते हुए बताया की आईएचएम राँची छात्रों को पर्यटन एवं आतिथ्य के क्षेत्र में रोजगार प्रदान एवं सृजन करता आया है साथ ही भविष्य में भी इस ओर अग्रसर रहेगा तथा आने वाले समय में वाक इन इंटरव्यू आईएचएम दुर्गापुर, हाजीपुर, कोलकाता, गुवाहाटी, गंगटोक में भी आयोजित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version