आइएससी परीक्षा पैटर्न में बदलाव, अब गणित व अंग्रेजी में 80 अंक का होगा थ्योरी पेपर
काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने आइएससी (12वीं) के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. वर्ष 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अब मैथेमेटिक्स और इंग्लिश में 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क करना होगा.
पटना: काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने आइएससी (12वीं) के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. वर्ष 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अब मैथेमेटिक्स और इंग्लिश में 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क करना होगा. सीआइएससीइ के सचिव गैरी अराथून ने शनिवार को इस संबंध में नोटिस जारी किया है. काउंसिल पहले यह व्यवस्था 2022 की परीक्षा से लागू करनेवाला था लेकिन शनिवार को काउंसिल ने कहा कि अब यह बदलाव 2021 की परीक्षा से ही लागू होगा.
सभी स्कूलों को इस नये पैटर्न से अवगत करा दिया गया है. 100 अंकों का यह पेपर अब दो भागों में होगा थ्योरी पेपर और प्रोजेक्ट वर्क. थ्योरी पेपर 80 और प्रोजेक्ट वर्क 20 अंक के होंगे. असेसमेंट का पैटर्न भी स्कूलों को भेज दिया गया है. काउंसिल जल्द ही इन दोनों विषयों के लिए सैंपल प्रश्न पत्र जारी करेगा. अभ तक आइएससी के छात्रों का गणित और इंग्लिश में केवल 100 अंकों के सैद्धांतिक पेपर होता था. प्रोजेक्ट वर्क 20 अंक वाले पेपर में छात्रों को प्रत्येक 10 अंकों के दो प्रोजेक्ट को पूरा करना होगा. काउंसिल ने छात्रों को दैनिक जीवन में उपयोग किये जाने वाले गणित के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराने के लिए 20 अंकों का अनिवार्य प्रोजेक्ट वर्क शुरू करने का निर्णय लिया है. काउंसिल ने स्कूलों को पैटर्न और प्रोजेक्ट के बारे में डिटेल भी भेजा है. बिहार में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.