ISRO : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में 10वीं पास को नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है

इसरो की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है. इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें.

By Vishnu Kumar | August 24, 2024 7:49 PM

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ओर से तकनीकी सहायक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)

अगर आपका भी सपना है ISRO में नौकरी करने का तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के द्वारा तकनीकी सहायक, वाहन चालक ए , वाहन चालक B तकनीशियन B और रसोइया के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वे 10 सितंबर तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

पात्रता मापदंड

पोस्ट नामयोग्यता
वेल्डर SSLC या SSC साथ ही ट्रेड से संबंधित क्षेत्र में आईटीआई NAC/NTC होना आवश्यक है.
मैकेनिकल संबंधित क्षेत्र में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए.
भारी वाहन चालक A10th pass और SSLC/SSC साथ ही 5 साल का अनुभव और HVD लाइसेंस होना चाहिए.
हल्के वाहन चालक 10th pass और SSLC/SSC साथ ही 3 साल का अनुभव और LVD लाइसेंस होना चाहिए.
रसोइयाSSLC/SSC साथ ही होटल/ रेस्टोरेंट में 5 साल का अनुभव
ISRO RECRUITMENT

भर्ती डिटेल्स

पोस्ट नाम संख्या
मैकेनिकल 10
इलेक्ट्रीकल 01
वेल्डर 01
ट्यूनर 01
फिटर05
मशीनिस्ट 01
मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स 01
भारी वाहन चालक A05
हल्के वाहन चालक A02
रसोइया01
कुल भर्ती संख्या 30
ISRO RECRUITMENT

अप्लाई कैसे करें-

  • 1. सबसे पहले ISRO के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  • 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

also read- Top Highest Paying job : फिमेल्स इन क्षेत्रों में नौकरी कर कमा सकते हैं अच्छा वेतन

also read- NLC : नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस और टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Next Article

Exit mobile version