24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISRO AI & ML online course : इसरो आयोजित करेगा एआई, मशीन लर्निंग का पांच दिवसीय ऑनलाइन कोर्स

इसरो और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (आईआईआरएस) ने एआई एवं मशीन लर्निंग के पांच दिवसीय नि:शुल्क ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. जियोस्पेशल (भू-स्थानिक) और संबंधित क्षेत्रों में रुचि रखनेवाले पेशेवरों और छात्रों के लिए डिजाइन किया गया यह कोर्स एआई, एमएल को कवर करता है. जानें कोर्स व इसके आयोजन के बारे में विस्तार से...

ISRO AI & ML online course : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) के असेंशियल स्किल्स की जानकारी देने के लिए एक पांच दिवसीय ऑनलाइन कोर्स आयोजित करने जा रहा है. 19 से 23 अगस्त तक ऑनलाइन संचालित किया जानेवाला यह कोर्स पूरी तरह से नि:शुल्क है. पांच दिन का यह कोर्स शाम 4 से 5:30 बजे तक आयोजित होगा. यह कोर्स आईआईआरएस आउटरीच प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष क्षेत्र में और उससे परे नवाचार को बढ़ावा देना है.  

आपके लिए है यह कोर्स  

इसरो द्वारा ऑनलाइन आयोजित किये जानेवाले इस कोर्स को  सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और जियोइंफॉर्मेटिक्स जैसे क्षेत्रों के पेशेवरों, छात्रों एवं शोधकर्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है. भू-स्थानिक अनुप्रयोगों के लिए एआई, मशीन लर्निंग एवं और डीप लर्निंग (डीएल) में रुचि रखने वालों को विशेष रूप से इस काेर्स में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.  

Also read https://www.prabhatkhabar.com/career/railway-recruitment-wcr-apprentice-3317-posts-2024

Also read https://www.prabhatkhabar.com/education/hcl-apprenticeship-195-posts

जानें काेर्स के बारे में  

इस कोर्स के अंतर्गत एआई/ मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग के इंट्रोडक्शन, मशीन लर्निंग के मैथड्स : सुपरवाइज्ड, अनसुपरवाइज्ड एवं रीइनफोर्समेंट, सीएनएन, आरएनएन, आर-सीएनएन, फास्टर आरसीएनएन, एसएसडी, योलो आदि के माध्यम से डीप लर्निंग के कांसेप्ट और उनके अनुप्रयोग, अंतरिक्ष आधारित लाइडार प्रणालियां, गूगल अर्थ इंजन के माध्यम से मशीन लर्निंग, मशीन/ डीप लर्निंग मॉडल के लिए पायथन आदि टॉपिक्स के बारे में जानकारी दी जायेगी. 19 से 23 अगस्त, 2024 तक चलने वाले इस पाठ्यक्रम में ई-क्लास प्लेटफॉर्म के माध्यम से लेक्चर स्लाइड, वीडियो-रिकॉर्ड किये गये लेक्चर्स, ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर और प्रदर्शन संबंधी सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. क्योंकि, यह पाठ्यक्रम आईआईआरएस-इसरो के ई-क्लास प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन संचालित किया जायेगा, जिसके लिए अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और बुनियादी कंप्यूटर हार्डवेयर की आवश्यकता होगी. 

मिलेगा पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट 

न्यूनतम 70 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कोर्स को पूरा करने पर अभ्यर्थियों को ‘कोर्स पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट’ दिया जायेगा. यह सर्टिफिकेट इसरो लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) से डाउनलोड किया जा सकेगा.  

ऐसे करें आवेदन 

इच्छुक उम्मीदवार इसरो के इस कोर्स में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा. 
अन्य जानकारी के लिए देखें :

https://elearning.iirs.gov.in/edusatregistration/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें