19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISRO में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें सैलरी स्ट्रक्चर

ISRO Recruitment 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) के तहत 41 वैज्ञानिक/इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर 'एससी, नर्स 'बी' और लाइब्रेरी असिस्टेंट 'ए' पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है.

ISRO Recruitment 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) के तहत 41 वैज्ञानिक/इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर ‘एससी, नर्स ‘बी’ और लाइब्रेरी असिस्टेंट ‘ए’ पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है. पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 फरवरी 2024 तक या उससे पहले nrsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एनआरएससी भर्ती 2024 से संबंधित अधिक विवरण जैसे आयु सीमा, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, वेतन और योग्यताएं नीचे दी गई हैं:

ISRO Recruitment 2024: इन पदों पर होंगी भर्तियां

वैज्ञानिक/इंजीनियर के 5 पद

टेक्निकल असिस्टेंट के 55 पद

साइंटिफिक असिस्टेंट के 6 पद

लाइब्रेरी असिस्टेंट के1 पद

टेक्निशियन-बी/ड्राफ्ट्समैन बी के 142 पद

फायरमैन ए के 3 पद

रसोइया के 4 पद

लाइट व्हीकल ड्राइवर ए के 6 पद

हेवी व्हीकल ड्राइवर ए के 2 पद पर भर्ती कि जाएगी.

ISRO Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल

एनआरएससी द्वारा 41 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. 41 रिक्तियों में से 35 साइंटिस्ट/इंजीनियर एससी पद के लिए हैं, जबकि इनमें से एक रिक्ति मेडिकल ऑफिसर एससी पद के लिए निकाली गई है. इसके अलावा 2 रिक्तियां नर्स बी के लिए हैं और बाकी शेष 3 रिक्तियां लाइब्रेरी असिस्टेंट ए के पद के लिए हैं.

Also Read: CGPSC State Service Admit Card 2024 जारी, यहां से करें चेक

ISRO Recruitment 2024: आयु सीमा

नोटिफिकेशन में दिए गए पोस्टकोड 06,09,13,14,15,16 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है. वहीं, पोस्ट कोड 07,08,10,11,12 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. पोस्टकोड 17,18 और 19 के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है.

ISRO Recruitment 2024: सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगा तनख्वाह

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडिट्स को अपने पदानुसार 65554 रुपये से लेकर 81,906 रुपये तक तनख्वाह मिलेगी.

ISRO Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले isro.gov.in, ursc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर जाकर ISRO Scientist, Technical Assistant Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

  • यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.

  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा.

  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल कर रख लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें