14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISRO Young Scientist Programme 2022: इसरो ने की ‘युवा विज्ञान कार्यक्रम’ की शुरुआत, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

ISRO Young Scientist Programme 2022: इसरो ने 9वीं के छात्रों के लिए युवा विज्ञान कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

ISRO Young Scientist Programme 2022: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम “युवा विज्ञान कार्यक्रम” की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इसरो ने छात्रों से आवेदन मंगवाएं हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसरो के इस विशेष कार्यक्रम में कक्षा 9वीं के छात्र शामिल हो सकते हैं. इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक छात्र इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि युविका (YUva VIgyani KAryakram) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 अप्रैल, 2022 को शाम 4 बजे समाप्त हो जाएगी. युविका 2022 दो सप्ताह का एक आवासीय कार्यक्रम है जो 16 से 28 मई, 2022 तक गर्मी की छुट्टियों के दौरान आयोजित किया जाएगा.

देश भर से 150 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा

बता दें कि इस कार्यक्रम के तहत इसरो आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए निर्धारित मापदंडों पर देश भर में 150 छात्रों को शॉर्टलिस्ट करेगा. इसरो ने इस कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र स्थित स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को विशेष वेटेज देने की घोषणा की है. युविका के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को पता होना चाहिए कि उन्हें प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य सहित दस्तावेजों के आवश्यक सेट अपलोड करने की जरूरत होगी. साथ ही, छात्रों को युविका 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म तक पहुंचने के लिए एक क्विज भी क्वालिफाई करना होगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं.

  • अब लॉगिन पेज पर, ‘युविका -2022 के लिए रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवारों को वेबपेज पर उल्लिखित लिंक के माध्यम से अपना ईमेल रजिस्टर्ड करना होगा.

  • ईमेल रजिस्टर्ड होने के बाद, उम्मीदवारों को एक प्रश्नोत्तरी मिलेगी.

  • युविका 2022 के लिए ई-मेल पंजीकरण के 48 घंटों के भीतर ही छात्रों को ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में शामिल होना होगा.

  • क्विज में शामिल हो चुके छात्र क्विज सबमिशन के कम से कम 60 मिनट के बाद युविका पोर्टल पर लॉग इन करें और सभी डिटेल सही-सही भरें.

  • अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करें और जमा किए गए फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

  • इसरो के इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि से पहले हस्ताक्षरित प्रति और सभी जरूरी प्रमाण पत्र अपलोड कर लें.

इसरो के कार्यक्रम के लिए छात्रों का सलेक्शन करते समय इन बातों का ध्यान रखा जाएगा

इसरो के ‘युवा विज्ञान कार्यक्रम’ में सेलेक्शन के दौरान जिन बातों का ध्यान रखा जाएगा उसमें है- कक्षा 8 की परीक्षा में छात्र द्वारा प्राप्त अंक. तीन वर्षों में विज्ञान मेले (स्कूल/जिला/राज्य एवं उससे ऊपर के स्तर पर स्कूल/जिला/राज्य/केंद्र सरकार प्राधिकरण द्वारा आयोजित) में छात्र-छात्राओं की भागीदारी. पिछले तीन वर्षों में ओलंपियाड / विज्ञान प्रतियोगिताओं में पुरस्कार और समकक्ष (पिछले 3 वर्षों में स्कूल / जिला / राज्य और ऊपर के स्तर पर 1 से 3 रैंक) किसी तरह कोई प्राइज जीता हो. पिछले तीन वर्षों में स्काउट और गाइड / एनसीसी / एनएसएस के सदस्य. ऑनलाइन क्विज में प्रदर्शन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें