ITBP 2024 : इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में वैकेंसी जारी, देखें भर्ती डिटेल्स

इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में भर्ती जारी. इस भर्ती के लिए कुल वैकेंसी की संख्या 112 है. इस भर्ती में शामिल के लिए फिजियोलॉजी विषय के साथ ग्रेजुएशन या बैचलर ऑफ टीचिंग में पास होना आवश्यक है.

By Vishnu Kumar | July 8, 2024 6:33 PM

इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस की ओर से हेड कॉन्स्टेबल एजुकेशन एन्ड स्ट्रेस काउंसलर के लिए वैकेंसी जारी की गई है. योग्य उम्मीदवार 05 अगस्त 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट से अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

 इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस

सरकारी नौकरी के इच्छूक उम्मीदवार जो पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं. उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. योगय उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने हेड कॉन्स्टेबल एजुकेशन एन्ड स्ट्रेस काउंसलर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदक अप्लाई करने के लिए संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी. इस भर्ती के लिए कुल वैकेंसी की संख्या 112 है.

पात्रता

वे उम्मीदवार जो इस भर्ती में शामिल होना चाह रहे हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजियोलॉजी विषय के साथ ग्रेजुएशन या बैचलर ऑफ टीचिंग में पास होना चाहिए. आवेदक की आयु 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

also read – NMDC Ltd Jobs : एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी, आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरने के बाद ही अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें-

वर्ग आवेदन शुल्क
सामान्य 100 रुपये
ओबीसी100 रुपये
ईडब्ल्यूएस100 रुपय
एसटी निशुल्क
एससी निशुल्क
महिला निशुल्क
एक्स सर्विसमैननिशुल्क

भर्ती संख्या 112

वर्ग पुरुषमहिला
यूआर 376
एससी153
एसटी71
ओबीसी244
ईडब्ल्यूएस (ews)132
कुल पुरुष भर्ती संख्या 96महिला भर्ती संख्या 16

भर्ती विवरण

निकाय ITBP
पद हेड कॉन्स्टेबल एजुकेशन एन्ड स्ट्रेस काउंसलर
महिला भर्ती संख्या16
पुरुष भर्ती संख्या96
कुल भर्ती संख्या 112
आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2024

आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले ITBP के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
  4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

Next Article

Exit mobile version