बदलते परिवेश में शिक्षा के अंतर्गत कई बदलाव आ रहे हैं. आज की जरूरतों को देखते हुए छात्रों में नयी टेक्नोलॉजी और स्किल्स का होना आवश्यक हो गया है. इसी के मद्देनजर आईटीएम(ITM) यूनिवर्सिटी ग्वालियर टेक्नोलॉजी को अपने करिकुलम में निरंतर शामिल कर रही है. इंडस्ट्रीज की मांग के अनुसार छात्रों का विकास करने और उन्हें ग्लोबल एक्सपोजर देने के लिए आईटीएम कैंपस में कई मल्टीनेशनल कंपनियों के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू किये गये हैं, जहां कैंपस में ही उनका ऑफिस होने के साथ उनके लाइव प्रोजेक्ट पर छात्र सीधेतौर पर जुड़कर काम करते हैं. आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर से जुड़कर टेक्निकल ट्रेनिंग देनेवाली कुछ प्रमुख कंपनियां हैं-
एडब्ल्यूएस एकेडमी
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने अपने छात्रों को अप-टू-डेट एडब्ल्यूएस क्लाउड कंप्यूटिंग करिकुलम प्रदान करने के लिए एडब्ल्यूएस एकेडमी के साथ पार्टनरशिप की है. यूनिवर्सिटी का यह कदम अपने इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट प्रोग्राम में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के इंडस्ट्री ट्रेडिंग टेक्निकल कोर्सेज को शामिल करने की दूरदर्शिता के अनुरूप उठाया है. इस प्रोग्राम के अंतर्गत आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के एडब्ल्यूएस सर्टिफाइड फैकल्टी मेंबर्स क्लाउड कंप्यूटिंग, मशीन लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स कवरिंग कोर्सेज करायेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट ऑथराइज्ड सर्टिफिकेट सेंटर एंड पियर्सन टेस्टिंग सेंटर
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के लिए गर्व की बात है कि वहां एक आधिकारिक माइक्रोसॉफ्ट लर्निंग एंड सर्टिफिकेशन सेंटर और पियर्सन सर्टिफिकेशन सेंटर भी है. यह सर्टिफिकेशन प्रोग्राम एक बेहतरीन उपलब्धि है, जो छात्रों को दुनिया की सबसे प्रभावशाली टेक्निक के लिए तैयार करेगी.
इंडिया ब्लॉक चेन एलायंस
स्टूडेंट्स को ब्लाॅक चेन में अग्रणी बनाने के लिए आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने इंडियन ब्लाॅक चेन एलायंस के साथ पार्टनरशिप की है. यह ब्लाॅकचेन, फिनटेक, डेफी और कई उभरती टेक्नोलाॅजी और संबंधित क्षेत्रों में ट्रेनिंग, रिसर्च, डिजाइन एंड डेवलपमेंट और कंसल्टेंसी में आगे बढ़ रहा है.
एक्सट्रूड इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड
यूनिवर्सिटी में एक्सट्रूड इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड (पीटीसी अधिकृत प्रशिक्षण केंद्र) है, जो मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्राॅनिक्स, सीएसआईटी, सिविल और आर्किटेक्चर के विषयों में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को विभिन्न ट्रेनिंग प्रदान कर रहा है.
बजाज फिनसर्व (सीपीबीएफआई)
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने बैंकिंग, फाइनेंस और इंश्योरेंस (सीपीबीएफआई) में करियर ओरिएंटेड सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफर करने के लिए बजाज फिनसर्व के साथ पार्टनरशिप की है. इस तरह के प्रोग्राम के माध्यम से नयी नाॅलेज और स्किल हासिल करना व भविष्य के अवसरों के लिए तैयार रहना बेहद जरूरी है. यह सीपीबीएफआई ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट स्टूडेंट को उनके करियर की दिशा और सही जाॅब खोजने में मदद करेगा.
स्किल एकेडमी और मेंटर कार्ट
कैंपस प्लेसमेंट के लिए नाॅन टेक्निकल स्किल्स पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें कैंपस प्रिपरेशन करवाई जाती है. फर्स्ट ईयर से ही स्टूडेंट्स को कम्युनिकेशन स्किल्स, एप्टीट्यूड, लाइव सेशन, लॉजिकल रीजनिंग, कैंपस रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम, जिसमें इंटरव्यू प्रिपरेशन, ग्रुप डिस्कशन आदि प्री फाइनल में ही करवा दिया जाता है. कैंपस हायरिंग से पहले ही स्टूडेंट्स की हर साल ये ट्रेनिंग करवायी जाती है. हायरिंग के दौरान ग्लोबल सर्टिफिकेशन वाले स्टूडेंट्स को प्राथमिकता देते हुए हर साल आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में निरंतर इंडस्ट्री एक्सपर्ट आते रहते हैं, जो स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट टॉक के जरिये कई विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं. सर्टिफाइड डेवलपर और मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रोफेशनल भी कई प्रोजेक्ट पर उनसे चर्चा करते हैं.
कैंपस प्लेसमेंट में मिल रहा ट्रेनिंग का फायदा
कंपनियां अब टेक्निकल और नाॅन-टेक्निकल स्किल्स में दक्ष स्टूडेंट्स को जाॅब हायरिंग के समय महत्व देती हैं. साथ ही इंडस्ट्री के बदलते परिवेश के अनुसार तैयार स्टूडेंट्स ही उनकी डिमांड में रहते हैं. इसलिए कई अग्रणी कंपनियों के साथ आईटीएम ने पार्टनरशिप की है, ताकि वे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और ट्रेंड को सीख सकें. स्टूडेंट्स के लिए ये कंपनियां कई सर्टिफिकेशन प्रोग्राम भी चला रही हैं. आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर फर्स्ट ईयर से ही स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग और प्रोजेक्ट वर्क करवाती है. साथ ही कैंपस प्लेसमेंट प्रिपरेशन भी फाइनल ईयर तक पूरी हो जाती है, जिसका फायदा स्टूडेंट को कैंपस प्लेसमेंट के समय मिल रहा है.