Jharkhand JAC 10th 12th Result: झारखंड बोर्ड मैट्रिक, इंटर का रिजल्ट कब आयेगा? ये है लेटेस्ट अपडेट, जानें

Jharkhand JAC 10th 12th Result: झारखंड बोर्ड मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा. रिजल्ट की तैयारी अब अंतिम चरण पर है. पहले मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट जारी होगा. इसके बाद इंटरमीडिएट कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट आयेगा. स्टूडेंट्स रिजल्ट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 11:01 AM

Jharkhand JAC 10th 12th Result 2022 Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉपी चेक करने का कार्य पूरा हो चुका है और अब रिजल्ट जारी करने के तैयार चल रही है. ऐसी संभावना है कि रिजल्ट की घोषणा अगले सप्ताह तक हो सकती है. जैक बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम ( jac board result 2022 ) जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकेंगे. हालांकि रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख के संबंध में अभी तक किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

JAC 10th 12th result 2022: पूरा हो चुका है मुल्यांकन कार्य

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 10वीं 12वीं कक्षाओं की कॉपियां का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है. रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. अगले सप्ताह की शुरुआत में रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है. बता दें कि झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई थीं. मैट्रिक की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक जबकि इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक चलीं आयोजित की गई थी.

JAC 10th 12th result 2022: पहले मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट जारी होगा

झारखंड के मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को रिजल्ट के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि रिजल्ट की तैयारी अब अंतिम चरण पर है. पहले मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट जारी होगा. इसके बाद इंटरमीडिएट कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट आयेगा. दोनों टर्म के प्राप्तांक के आधार पर रिजल्ट जारी किया जायेगा. स्कूल-कॉलेजों को दोनों टर्म का अंक भेजा जायेगा. परीक्षार्थी अपने स्कूल, कॉलेज से दोनों टर्म के अंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

JAC 10th 12th result 2022: 680,446 स्टूडेंट्स कर रहे बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार

जैक बोर्ड 10वीं 12वीं के लिए कुल 6,80,446 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 10वीं की परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 1256 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 3,99,010 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं 12वीं के लिए राज्य में कुल 680 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें 2,81,436 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. यानी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 680,446 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिन्हें अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है.

JAC 10th 12th Result 2022: जैक बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए यहां दिए स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब वेबसाइट के होमपेज पर 10th स्टूडेंट्स JAC Matric Result लिंक पर और 12th के स्टूडेंट्स Inter Result लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करते ही जेएसी रिजल्ट पेज आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

स्टेप 4- अब स्टूडेंट्स अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य की जरूरत के लिए सुरक्षित रखें.

Also Read: UP Board Class 10th 12th Result 2022 Live: यूपीएमएसपी के नतीजे जल्द, जानें कहां, कैसे चेक करें
JAC 10th 12th Result 2022: पिछले साल वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी हुआ था रिजल्ट

बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण जैक 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था. छात्रों के परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी किया गया था. पिछले वर्ष यानी 2021 में जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 95.93% था. वहीं जैक 12वीं का पास प्रतिशत साइंस स्ट्रीम में 86.89%, कॉमर्स में 90.33% और आर्ट्स में 90.71% था.

Next Article

Exit mobile version