JAC 12th Arts Commerce Result 2022: आर्ट्स और कॉमर्स जैक 12वीं परिणाम 2022 झारखंड बोर्ड द्वारा आज दोपहर 2:30 बजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर अपना जेएसी 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स का रिजल्ट 2022 चेक कर सकते हैं. 30 जून 2022 को राज्य के शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे.
इंटर कॉमर्स और आर्ट्स में पहला स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को तीन लाख रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को दो लाख और तीसरा स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को एक लाख रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा.
जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे घोषित होने के बाद इन वेबसाइट्स पर लिंक एक्टिव किए जाएंगे.
jac.nic.in
jharresults.nic.in
12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेज कर अपना बोर्ड रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए RESULT (स्पेस) JAC12 (स्पेस) रोल कोड (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें. इससे आपको रिजल्ट मिल जाएगा.
-
जैक 12वीं की परीक्षा इस बार यानी 2022 में दो टर्म में ली गई थी.
-
फर्स्ट टर्म -मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, 40 मार्क्स (ओएमआर शीट पर)
-
सेकंड टर्म – लिखित परीक्षा, 40 मार्क्स
-
पर्सनल असेस्टमेंट, 20 मार्क्स
-
पास होने के लिए 80 मार्क्स का 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा.
-
इंटर मार्क्स एड किए जाएंगे.
-
सभी विषयों में पास मार्क्स लाना जरूरी है.
-
यदि आपका 6 विषय है तो सभी विषयों में पास करना अनिवार्य है.
-
यदि पांच विषय है तो सभी पांच विषय में पास होना जरूरी है.
जैक बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रिजल्ट जारी होने के 10 से 15 दिनों के भीतर छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी. छात्र स्कूल से अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे. इस बीच यदि आप किसी दूसरे स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं तो इंटरनेट पर जारी अंकपत्र से ए़डमिशन ले सकते हैं.