Jac 12th Result 2022 Live: रिजल्ट जारी, आर्ट्स में मानसी साहा और कॉमर्स में निक्की कुमारी टॉपर

Jac 12th Arts Commerce Result 2022 Live Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जेएसी 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी गई है.राज्य के शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट की घोषणा की झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर उपलब्ध होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2022 5:50 PM
an image

मुख्य बातें

Jac 12th Arts Commerce Result 2022 Live Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जेएसी 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी गई है.राज्य के शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट की घोषणा की झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर उपलब्ध होगा.

लाइव अपडेट

Jac 12th Arts Commerce Result 2022 Live Updates: जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2022 की घोषणा आज शाम 4:30 बजे की गई. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्ट जारी किया. इस साल इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 1,90,819 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, वहीं कॉमर्स में 24,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. अब कुछ ही देर में इन सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा. परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न 685 परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई थी.

जैक 12वीं कॉमर्स टॉप 10

1 निक्की कुमारी-478- डीवीसी प्लस 2 हाई स्कूल चंद्रपुरा

2 श्रेया पांडेय-477- वीके मजदूर इंटर कॉलेज चास

3 नुसरत जहां-475-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची

3 संजना प्रमाणिक-475-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची

3 प्रगति सुसांग-475-आरएलएसवाई कॉलेज झुमरी तिलैया

4 कशिश कुमारी-474- उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

4 अनंता मिश्रा-474- संत जेवियर्स कॉलेज

5 स्नेहा कुमारी-473-इंटर सांइस कॉलेज हजारीबाग

6 प्रिया कुमारी-472-गवर्मेंट गिरिवर इंटर कॉलेज डाल्टनगंज

6 अदिति सिंह-472-सेंट एनी इंटरमीडिएट कॉलेज

6 प्रगति गुप्ता-472-डीएवी प्लस टू हाई स्कूल, कतरासगढ़

6 अपर्णा पांडेय-472-डीएवी प्लस 2 हाई स्कूल कतरासगढ़

6 विश्वजीत हलदर-472- संत जेवियर्स कॉलेज, रांची

7 गायत्री कुमारी- 471-जेएसएम इंटर कॉलेज फुसरो

7 उदिता कर्मकार-471- संत जेवियर्स कॉलेज, रांची

7 अंशिका बर्बीगिहिया-471- आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरी तिलैया

8 मेघा कुमारी- 470- आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल, सितारामडेरा

8 अंजलि कुमारी-470-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची

8 संध्या कुमारी-470-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

8 अंजलि नंदी-470-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

8 सुमन कुमारी-470-जुबली कॉलेज, भुरकुंडा

9 स्नेहा श्रीवास्तव-469-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

9 रिया गुप्ता-469-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

9 बीणा कुमारी-469-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

9 साना समद-469- संत जेवियर्स कॉलेज, रांची

9 विशाल कुमार- 469-मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज, सुदना

9 शुभम कुमार- 469- संत जॉन्स इंटर कॉलेज, रांची

10 सुनिल महतो-468- जमशेदुपर वर्कर्स कॉलेज

जैक 12वींआर्ट्स टॉप 10

मानसी साहा 474 किसान मजदूर इंटर कॉलेज हजारीबाग

रोहित कच्छप 467 संत जेवियर्स कॉलेज

आंचल कुमारी 465 प्लस टू स्कूल बरकागांव

प्रिया कुमारी 460 उर्सुलाइन इंटर कॉलेज

वैष्णवी केसरी 459 संत जेवियर्स कॉलेज

साना इकबाल 458 गर्वमेंट प्लस टू स्कूल मिहिजाम

अंशू कुशवाहा 457 प्लस टू गंगा स्मारक हाईस्कूल गिद्धौर

यश राज 457 संत जेवियर्स कॉलेज

आकांक्षा कुमारी 457 प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल दुमका

पारखी चौबे 457 संत जेवियर्स कॉलेज

शुभम मिश्रा 456 संत जेवियर्स कॉलेज

राखी मेहता 456 आरके गर्ल्स हाईस्कूल हुसैनाबाद

प्रिया सिंह 455 संत जेवियर्स कॉलेज

ज्योति कुमारी 454 केजीबीभी भंडरा

Jac 12th Result 2022:आर्ट्स में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा

आर्ट्स में लड़कों का पास प्रतिशत-96.94

लड़कियों का पास प्रतिशत-97.76

Jac 12th Result 2022:आर्ट्स का रिजल्ट एक नजर में

JAC इंटर आर्ट्स परीक्षा में 1,90,813 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे , जिनमें से 97.43% विद्यार्थी हुए परीक्षा में उतीर्ण ,

1st – 94,495

2nd – 81,988

3rd- 3,190

इंटर आर्ट्स में कुल उतीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 1,79,683.

Jac 12th Result 2022: कॉमर्स में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर

उतीर्ण छात्रों का पास प्रतिशत 91.29%

उतीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 94.49%

Jac 12th Result 2022: पिछले सालों का कॉमर्स का रिजल्ट

पिछले वर्षों का रिजल्ट

2022-92.75%

2021-90.33%

2020-77.37%

2019-70.44%

2018-67.49%

Jac 12th Result 2022: कॉमर्स का रिजल्ट एक नजर में

कॉमर्स का रिजल्ट एक नजर में

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 24,313

परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स 23,722

फर्स्ट डिवीजन 18,252

सेकंड डिवीजन 3,683

थर्ड डिवीजन 66

कुल पास स्टूडेंट 22,001

कुल पास प्रतिशत 92.75%

Jac 12th Result 2022: रिजल्ट जारी

आर्ट्स में 97.43% और कॉमर्स में 92.75% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

Jac 12th Result 2022: रिजल्ट की घोषणा 4:30 बजे

दोपहर 2:30 बजे होनी थी जैक आर्ट्स और कॉमर्स 12वीं रिजल्ट लेकिन अबतक जारी नहीं हुआ रिजल्ट. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों का अभी और इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार अब रिजल्ट 4:30 बजे जारी किए जाने की संभावना है.

Jac 12th Result 2022: अबतक जारी नहीं हुआ रिजल्ट

दोपहर 2:30 बजे होनी थी जैक आर्ट्स और कॉमर्स 12वीं रिजल्ट लेकिन अबतक जारी नहीं हुआ रिजल्ट. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों का अभी और इंतजार करना होगा.

Jac 12th Result 2022: रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर रिजल्ट जारी होने के बाद अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड में मौजूद रोल नंबर व रोल कोड की जरूरत पड़ेगी.

Jac 12th Result 2022: अबतक शुरू नहीं हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस

रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस अबतक शुरू नहीं. छात्रों को थोड़ा और करना होगा इंतजार.

Jac 12th Result 2022: यहां चेक करें रिजल्ट

जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे घोषित होने के बाद इन वेबसाइट्स पर लिंक एक्टिव किए जाएंगे.

jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

Jac 12th Result 2022: रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में

झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में शुरू ह

Jac 12th Result 2022: पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स

झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे. हालांकि एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक होने पर आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर आयोजित करता है.

Jac 12th Result 2022: जैक ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ऑफिस में जैक रिजल्ट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच तैयार हो चुका है. कुछ ही देर में शिक्षा मंत्री यहां पहुंचेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैक 12वीं रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

Jac 12th Result 2022: टॉपर्स को मिलेगी ये राशि

इंटर कॉमर्स और आर्ट्स में पहला स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को तीन लाख रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को दो लाख और तीसरा स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को एक लाख रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा.

Jac 12th Result 2022: वेबसाइट क्रैश होने पर SMS के जरिए चेक करें रिजल्ट

12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेज कर अपना बोर्ड रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए RESULT (स्पेस) JAC12 (स्पेस) रोल कोड (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें. इससे आपको रिजल्ट मिल जाएगा.

Jac 12th Result 2022: 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार थोड़ी देरे में होगा खत्म

इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में परीक्षा में 1,90,819 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, वहीं कॉमर्स में 24,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. यानी करीब 2.15 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार अब बस कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा.

Jac 12th Result 2022:ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका

जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे घोषित होने के बाद इन वेबसाइट्स पर लिंक एक्टिव किए जाएंगे.

jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

Jac 12th Result 2022: दोपहर 2:30 बजे जारी होगा रिजल्ट

JAC 12 वीं परिणाम 2022 आर्ट और कॉमर्स रिजल्ट आज दोपहर ढाई बजे झारखंड बोर्ड की ओर से घोषित करेगा. एक बार जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर अपने JAC 12वीं के परिणाम 2022 की जांच कर सकेंगे.

Jac 12th Result 2022: सिलेबस में हुई थी 25 प्रतिशत की कटौती

इस वर्ष यानी 2022 में झारखंड बोर्ड ने 12वीं कक्षा के सिलेबस में 25 प्रतिशत की कटौती की थी. यानी छात्रों को सिलेबस में कटौती किए गए 25 प्रतिशत पार्ट नहीं पढ़ना पड़ा था.

Jac 12th Result 2022: अपने मार्क्स से असंतुष्ट छात्र कर सकते हैं रीइवेल्यूशन के लिए आवेदन

जैक 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स रिजल्ट के बाद यदि कोई स्‍टूडेंट अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो ऐसे छात्र रीइवेल्‍यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जो स्‍टूडेंट एक या दो पेपर में फेल होंगे, वे जैक बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं.

Jac 12th Result 2022: रोल नंबर और रोल कोड की मदद से देख सकते हैं रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर रिजल्ट जारी होने के बाद अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड में मौजूद रोल नंबर व रोल कोड की जरूरत पड़ेगी.

Jac 12th Result 2022: इन छात्रों को मिलेगा कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका

यदि कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाता है तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है. झारखंड बोर्ड की ओर से ऐसे छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन रिजल्ट आने के कुछ समय बाद किया जाता है.

JAC 12th Arts Result 2022 LIVE Updates: आज जारी होने वाला है झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

JAC 12th Commerce Result 2022 LIVE Updates: आज जारी होगा झारखंड बोर्ड इंटर कॉमर्स का रिजल्ट, देखें अपडेट

Jac 12th Result 2022:आर्टस, कॉमर्स के साथ वोकेशनल का रिजल्ट भी होगा जारी

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स के रिजल्ट के साथ-साथ वोकेश्नल का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा. नतीजे ढाई बजे राज्य के शिक्षा मंत्री जारी करेंगे.

Jac 12th Result 2022:ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एक्टिव होगा रिजलट चेक करने के लिए लिंक

जैक झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर उपलब्ध होगा.

Jac 12th Result 2022: पहले ही जारी हो चुका है इंटर साइंस और मैट्रिक का रिजल्ट

परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक 685 परीक्षा केंद्र में हुई थी. पहले जारी किए जा चुके मैट्रिक 2022 रिजल्ट में 95.25 प्रतिशत और इंटर साइंस 2022 रिजल्ट में 92.19 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

Jac 12th Result 2022: इतने छात्र कर रहे अपने रिजल्ट का इंतजार

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो दोपहर 2:30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्ट जारी करेंगे. इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 1,90,819 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, वहीं कॉमर्स में 24,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. अब कुछ ही देर में इन सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा.

Jac 12th Result 2022: साल 2021 मेंआर्ट्स, कॉमर्स में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए छात्रों की संख्या

इंटर कॉमर्स में कुल 33,677 छात्र थे. इनमें 90.33% छात्र पास हुए हैं. इनमें फर्स्ट डिवीजन 19951, सेकेंड डिवीजन 9987 एवं थर्ड डिवीजन से 484 छात्र पास हुए. झारखंड इंटर आर्ट्स में कुल छात्र 2,09,234 थे. इनमें 90.71% छात्र पास हुए. फर्स्ट डिवीजन से 52,177 विद्यार्थी पास हुए. सेकेंड डिवीजन से 1,17,245 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि थर्ड डिवीजन से 20379 छात्र पास हुए.

Jac 12th Result 2022: 2021 में 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का पास प्रतिशत

कॉमर्स में 90.33 फीसदी एवं आर्ट्स में 90.71 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे.

Jac 12th Result 2022: 2021 में ऐसा था जैक 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट

कॉमर्स की बात करें, तो इसमें 19,009 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 16,788 ही पास हुए. जबकि लड़कियों की बात करें, तो 14,668 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई और 13,634 पास हुई. इस तरह से 92.95 फीसदी लड़कियां अव्वल रही.

Jac 12th Result 2022: 2021 में ऐसा था जैक 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

आर्ट्स फैकल्टी की बात करें, तो साल 2021में आर्ट्स के 89,593 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 80,400 छात्र परीक्षा पास कर पाये. इस तरह से 89.73 फीसदी छात्र सफल हो पाये. वहीं, लड़कियों की बात करें तो 1,19,641 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई और 1,09,401 लड़कियां पास हुई. इस तरह से 91.44 फीसदी छात्रा उत्तीर्ण हुई.

Jac 12th Result 2022: टॉपर्स को मिलेगा ये इनाम

इंटर कॉमर्स और आर्ट्स में पहला स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को तीन लाख रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को दो लाख और तीसरा स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट को एक लाख रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा.

Jac 12th Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

1. आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर जाएं।

2. जेएसी झारखंड बोर्ड परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें

3. लॉग-इन विवरण दर्ज करें जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि

4. जेएसी कक्षा 12वीं इंटर का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा

Jac 12th Result 2022: दो टर्म में ली गई थी परीक्षा

  • जैक 12वीं की परीक्षा इस बार यानी 2022 में दो टर्म में ली गई थी.

  • फर्स्ट टर्म -मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, 40 मार्क्स (ओएमआर शीट पर)

  • सेकंड टर्म - लिखित परीक्षा, 40 मार्क्स

  • पर्सनल असेस्टमेंट, 20 मार्क्स

  • पास होने के लिए 80 मार्क्स का 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा.

  • इंटर मार्क्स एड किए जाएंगे.

  • सभी विषयों में पास मार्क्स लाना जरूरी है.

  • यदि आपका 6 विषय है तो सभी विषयों में पास करना अनिवार्य है.

  • यदि पांच विषय है तो सभी पांच विषय में पास होना जरूरी है.

Jac 12th Result 2022: रिजल्ट जारी होने के इतने दिन बाद मिलेगी मार्कशीट

जैक बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रिजल्ट जारी होने के 10 से 15 दिनों के भीतर छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी. छात्र स्कूल से अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे. इस बीच यदि आप किसी दूसरे स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं तो इंटरनेट पर जारी अंकपत्र से ए़डमिशन ले सकते हैं.

Jac 12th Result 2022: रिजल्ट की घोषणा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एक्टिव लिंक से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र jacresults.com पर एक्टिव किए गए लिंक के माध्यम से चेक कर सकेंगे.

Jac 12th Result 2022: पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स

झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे. हालांकि एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक होने पर आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट का पेपर आयोजित करता है.

Jac 12th Result 2022: एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने का तरीका

12वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेज कर अपना बोर्ड रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए RESULT (स्पेस) JAC12 (स्पेस) रोल कोड (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें और इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें. इससे आपको रिजल्ट मिल जाएगा.

Jac 12th Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे घोषित होने के बाद इन वेबसाइट्स पर लिंक एक्टिव किए जाएंगे.

jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

Jac 12th Result 2022: कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुईं थी परीक्षाएं

इस बार झारखंड सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षाएं आयोजित कराई गईं थी. शिक्षा विभाग ने इस बात का ख्याल रखा था कि फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो और छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी कोरोना से संक्रमित ना हों. इससे पहले साल 2021 में कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं के रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट पर दिए गए थे.

Exit mobile version