JAC Board 10th Result 2022: झारखंड जैक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. दोपहर 2:30 बजे जैक बोर्ड के सचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री ने बोर्ड रिजल्ट जारी किया. इस बार टॉपर्स लिस्ट में लड़कियां आगे हैं. रैंक वन में कुल 6 स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है जिसमें एक लड़का और 5 लड़कियां हैं वहीं रैंक 2 में 2 स्टूडेंट्स हैं जिसमें 1 लड़की और एक लड़का है जबकि टॉप 3 में कुल 3 स्टूडेंट्स हैं जिसमें 2 लड़कियां और 1 लड़का है. आगे देखें टॉपर्स लिस्ट.
2022- 95.60%
2021-95.93%
2020-75.07%
2019-70.81%
2018 – 59.56%
लड़कों का रिजल्ट- 175720, 95.71%
लड़कियों का रिजल्ट – 198172, 95.50%
कुल पास प्रतिशत : 95.60%
टॉपर्स लिस्ट
टॉपर्स
1 अभिजीत शर्मा-490- एसआरके हाई स्कूल बिस्टुपुर
1 तनु कुमारी-490- प्लस टू हाई स्कूल बारीजोर
1 तानिया शाह-490-कार्मेल हाईस्कूल, चक्रधरपुर
1 रिया कुमारी-490-गर्ल्स हाईस्कूल, हरिहरगंज
1 निशा वर्मा-490-इंदिरा गांधी बालिका, हाई स्कूल, हजारीबाग
1 निशु कुमारी-490-कार्मेल हाई स्कूल चक्रधरपुर
सेकंड टॉपर
2 राहुल रंजन तिवारी-489-सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार
2 श्वेता कुमारी गुप्ता-489-स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज
थर्ड टॉपर
3 शिवम कुमार-488-स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज
3 रीना कुमारी-488-प्रॉप संत जेवियर्स हाई स्कूल, टुंडी
3 खुशी कुमारी-488-उर्सलाइन कॉन्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, रांची
जैक 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.
झारखंड 10वीं बोर्ड की परीक्षा
रजिस्टर्ड छात्र : 3,99,920
परीक्षा में शामिल छात्र : 3,91,100
उतीर्ण छात्र : 3,73,892
फर्स्ट श्रेणी: 2,25854
सेकंड श्रेणी :1,24514
थर्ड श्रेणी: 23,524
कुल पास प्रतिशत : 95.60%
-
जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित हुई थी. जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस बार यानी 2022 में दो टर्म में ली गई थी.
-
फर्स्ट टर्म -मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, 40 मार्क्स (ओएमआर शीट पर)
-
सेकंड टर्म – लिखित परीक्षा, 40 मार्क्स
-
पर्सनल असेस्टमेंट, 20 मार्क्स
Also Read: Jharkhand Board 12th Result 2022 LIVE: 12वीं रिजल्ट जारी, इंटर साइंस में कुल 92.19% प्रतिशत छात्र पास
Also Read: Jharkhand Board 10th Result 2022 LIVE: 10वीं बोर्ड में 6 स्टूडेंट्स को रैंक1 जिसमें 5 लड़कियां,95.60%पास
स्टेप 1: सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- jacresults.com पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर जाकर JAC Class 10th and 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी ले लें.