JAC Board 10th Result 2022: झारखंड जैक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. दोपहर 2:30 बजे जैक बोर्ड के सचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री ने बोर्ड रिजल्ट जारी किया. इस बार टॉपर्स लिस्ट में लड़कियां आगे हैं. रैंक वन में कुल 6 स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है जिसमें एक लड़का और 5 लड़कियां हैं वहीं रैंक 2 में 2 स्टूडेंट्स हैं जिसमें 1 लड़की और एक लड़का है जबकि टॉप 3 में कुल 3 स्टूडेंट्स हैं जिसमें 2 लड़कियां और 1 लड़का है. आगे देखें टॉपर्स लिस्ट.
JAC Board 10th Result 2022: ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा में अबतक का बेस्ट रिजल्ट
2022- 95.60%
2021-95.93%
2020-75.07%
2019-70.81%
2018 – 59.56%
JAC Board 10th Result 2022: कुल पास प्रतिशत में लड़कों का प्रदर्शन बेहतर
लड़कों का रिजल्ट- 175720, 95.71%
लड़कियों का रिजल्ट – 198172, 95.50%
कुल पास प्रतिशत : 95.60%
JAC Board 10th Result 2022: टॉप 3 में कुल 11 स्टूडेंट्स
टॉपर्स लिस्ट
टॉपर्स
1 अभिजीत शर्मा-490- एसआरके हाई स्कूल बिस्टुपुर
1 तनु कुमारी-490- प्लस टू हाई स्कूल बारीजोर
1 तानिया शाह-490-कार्मेल हाईस्कूल, चक्रधरपुर
1 रिया कुमारी-490-गर्ल्स हाईस्कूल, हरिहरगंज
1 निशा वर्मा-490-इंदिरा गांधी बालिका, हाई स्कूल, हजारीबाग
1 निशु कुमारी-490-कार्मेल हाई स्कूल चक्रधरपुर
सेकंड टॉपर
2 राहुल रंजन तिवारी-489-सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार
2 श्वेता कुमारी गुप्ता-489-स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज
थर्ड टॉपर
3 शिवम कुमार-488-स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज
3 रीना कुमारी-488-प्रॉप संत जेवियर्स हाई स्कूल, टुंडी
3 खुशी कुमारी-488-उर्सलाइन कॉन्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, रांची
JAC Board 10th Result 2022: रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
जैक 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.
JAC Board 10th Result 2022: ऐसा रहा रिजल्ट
झारखंड 10वीं बोर्ड की परीक्षा
रजिस्टर्ड छात्र : 3,99,920
परीक्षा में शामिल छात्र : 3,91,100
उतीर्ण छात्र : 3,73,892
फर्स्ट श्रेणी: 2,25854
सेकंड श्रेणी :1,24514
थर्ड श्रेणी: 23,524
कुल पास प्रतिशत : 95.60%
JAC Board 10th Result 2022: दो टर्म मेंआयोजित हुई थी परीक्षा
जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित हुई थी. जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस बार यानी 2022 में दो टर्म में ली गई थी.
फर्स्ट टर्म -मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन, 40 मार्क्स (ओएमआर शीट पर)
सेकंड टर्म – लिखित परीक्षा, 40 मार्क्स
पर्सनल असेस्टमेंट, 20 मार्क्स
Also Read: Jharkhand Board 12th Result 2022 LIVE: 12वीं रिजल्ट जारी, इंटर साइंस में कुल 92.19% प्रतिशत छात्र पास
Also Read: Jharkhand Board 10th Result 2022 LIVE: 10वीं बोर्ड में 6 स्टूडेंट्स को रैंक1 जिसमें 5 लड़कियां,95.60%पास
JAC Board 10th Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- jacresults.com पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर जाकर JAC Class 10th and 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी ले लें.
Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी
Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में
12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान
Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई