16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JKSSB FAA JE Civil Recruitment: जम्मू-कश्मीर वित्त लेखा सहायक और सिविल नियुक्तियां रद्द, CBI जांच के आदेश

प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों को आश्वासन दिया कि कथित विसंगतियों के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और योग्यता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने ट्वीट किया, वित्त लेखा सहायक (जेकेएसएसबी एफएए) और कनिष्ठ अभियंता (जेई सिविल) भर्ती रद्द कर दी गई है.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को वित्त लेखा सहायकों (JKSSB FAAs) और कनिष्ठ अभियंताओं (JE Civil recruitment) की नियुक्तियां रद्द कर दीं और चयन प्रक्रिया की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच के आदेश दिए हैं.

जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा : प्रशासन

प्रशासन ने सभी उम्मीदवारों को आश्वासन दिया कि कथित विसंगतियों के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और योग्यता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने ट्वीट किया, वित्त लेखा सहायक (जेकेएसएसबी एफएए) और कनिष्ठ अभियंता (जेई सिविल) भर्ती रद्द कर दी गई है और चयन प्रक्रिया की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है. नयी भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में नहीं यहां बन रहा है दुनिया का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज, जल्द बनकर होगा तैयार, जानें खासियत

सरकार ने तीन सदस्यीय समिति को सौंपी थी जांच रिपोर्ट

मालूम हो विवाद बढ़ने और विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने गृह सचिव, कानून विभाग के सचिव और जीएडी के सचिव मनोज द्विवेदी की तीन सदस्यीय समिति को जांच सौंपी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समिति ने FAA के लिए चुने गए 972 उम्मीदवार और जेई सिविल के लिए चुने गए 209 उम्मीदवार की चयन सूची को रद्द करने की अनुशंसा की थी. जांच में ये भी पाया गया कि सूची में जो उम्मीदवार टॉपर हैं, वे फेल हैं.

मेरिट सूची रद्द करने की हुई थी मांग, विरोध प्रदर्शन जारी

गौरतलब है कि वित्त लेखा सहायक के उम्मीदवार कथित विसंगतियों को लेकर मेरिट सूची को संभावित रूप से रद्द करने के खिलाफ यहां पिछले कुछ सप्ताह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के सामने आने के बाद पुलिस उप-निरीक्षक का चयन रद्द कर दिया था. उन्होंने भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच के भी आदेश दिए.

Also Read: Target Killing: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला, एक कश्मीरी हिंदू की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें