रांची : आज जेइइ एडवांस का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ttp://jeeadv.ac.in/ से डाउनलोड कर सकेंगे़ जेइइ एडवांस की परीक्षा देशभर में एक साथ 27 सितंबर को होगी. रांची के करीब 790 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है़ यह परीक्षा राज्य के पांच केंद्रों पर होगी़.
दोनों पाली की परीक्षा जरूरी : जेइइ एडवांस की परीक्षा दो पाली में होगी. वैसे विद्यार्थी जो आइआइटी संस्थान में अपनी जगह बनाने चाहते हैं, उन्हें दोनों पाली की परीक्षा देनी होगी. पेपर वन (मैथ्स) की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. दूसरी पाली में पेपर टू (फिजिक्स व केमिस्ट्री) की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. आइआइटी दिल्ली के निर्देश के तहत विद्यार्थियों को तय समय से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंच जाना है. विद्यार्थियों को पेपर-वन के लिए सुबह नौ बजे के बाद और पेपर टू के लिए दोपहर 2:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
केंद्र पर मिलेगा स्क्रीबल पैड : परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को रफ वर्क के लिए स्क्रीबल पैड दिया जायेगा. स्क्रीबल पैड पर ही प्रश्नों को हल करने की अनुमति मिलेगी. प्रश्न को हल करने के बाद विद्यार्थी अॉनलाइन उत्तर विकल्प का चयन भर सकेंगे. परीक्षा खत्म होने के बाद स्क्रीबल पैड वापस जमा करा लिया जायेगा. पेपर को हल करने के लिए मिली अवधि में विद्यार्थी किसी भी वक्त अपने उत्तर में बदलाव कर सकेंगे. वहीं परीक्षा से पहले फाइनल आंसर को लॉक करना होगा.
पांच अक्तूबर को जारी होगा रिजल्ट : जेइइ एडवांस परीक्षा के दोनों पेपर में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का ही मूल्यांकन किया जायेगा. 27 सितंबर को परीक्षा देने के बाद विद्यार्थी अपनी प्रतिक्रिया की कॉपी 29 व 30 सितंबर शाम पांच बजे तक डाउनलोड कर फाइनल आंसर-की से मिला सकेंगे.
विद्यार्थियों को किसी प्रश्न के उत्तर में किसी तरह की समस्या होने पर जेइइ एडवांस को अपने सही उत्तर का फीडबैक भेजने का विकल्प दिया जायेगा. इसकी प्रक्रिया 30 सितंबर शाम पांच बजे तक पूरी करनी होगी. वहीं आधिकारिक वेबसाइट पर पांच अक्तूबर रात 10 बजे तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.
Post by : Pritish Sahay