JEE Exam 2021: तो क्या स्थगित होगी जेईई मेंस और एडवांस की परीक्षा, आईआईटी निदेशक ने कही ये बात
JEE Exam 2021: कोरोना महामारी के कारण शिक्षा जगत को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं, इसके अलावा एक साल से ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेइइ) मेन की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षा स्थगित हो चुकी है. परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, JEE Main 2021 की परीक्षा मई-जून में होनी चाहिए.
कोरोना महामारी के कारण शिक्षा जगत को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है. कई परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं, इसके अलावा एक साल से ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेइइ) मेन की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षा स्थगित हो चुकी है. परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, JEE Main 2021 की परीक्षा मई-जून में होनी चाहिए. वहीं, JEE Advanced 2021 को 3 जुलाई को आयोजित कराई जाने की योजना थी. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट् में आईआईटी हैदराबाद (जेईई एडवांस को आयोजित करानी वाली संस्थान) के अधिकारी के हवाले से बताया है कि दोनों परीक्षाएं आगे की टाली जा सकती हैं.
आईआईटी हैदराबाद के निदेशक ने कहा
बीएस मूर्ति, निदेशक, आईआईटी हैदराबाद ने कहा “अगर जेईई एडवांस शेड्यूल के अनुसार आयोजित किया जाना है, तो आदर्श रूप से जेईई मेन का एक सत्र मई में और दूसरा सत्र जून में आयोजित किया जाना था. हालाँकि, अब जब जेईई मेन परीक्षा स्थगित कर दी गई है, तो बहुत संभावना है कि उन्नत परीक्षा की परीक्षा की तारीख को भी आगे बढ़ाना होगा.”
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि JEE Main 2021 और JEE Advanced की परीक्षा सितंबर में कराई जा सकती है. गौरतलब है कि साल 2020 में भी इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन सितंबर में ही कराया गया था.
कोरोना की स्थिति नहीं सुधरी तो परीक्षाएं कराना कठिन
इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, प्रबंधन जैसी दूसरी प्रवेश परीक्षाएं कराने वाले संस्थानों के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं की जिम्मेदारी है. 2020-21 में सितंबर में जेईई मेंस और जेईई एडवांस की ऑनलाइन परीक्षा हुई थी. इस समय देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना संक्रमण खतरनाक स्थिति में है, ऐसे में स्थिति सामान्य हुए बिना प्रवेश परीक्षाएं कराना संभव नहीं होगा. प्रवेश परीक्षा देरी से होगी तो प्रवेश प्रक्रिया में देरी होगी और पढ़ाई भी देर से शुरू होगीॉ.
Posted By: Shaurya Punj