Loading election data...

JEE Advanced 2021: 11 सितंबर से शुरू होगी जेईई एडवांस के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्र‍िया, यहां देखें पूरी डिटेल

जेईई एडवांस 2021 पंजीकरण प्रक्रिया 11 सितंबर, 2021 से jeeadv.ac.in पर शुरू होगी. जेईई मेन 2021 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे. जेईई मेन का रिजल्ट 10 सितंबर तक आने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2021 4:02 PM

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस (जेईई एडवांस 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर (सुबह 10 बजे) से शुरू होंगे. पंजीकरण प्रक्रिया को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर द्वारा नियंत्रित किया जाएगा. उम्मीदवार जेईई एडवांस 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद खुद को पंजीकृत करवा सकते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जेईई मेन 2021 का रिजल्ट 10 सितंबर 2021 तक जारी कर दिया जाएगा.

जेईई मेन 2021 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार देश में आईआईटी के लिए प्रवेश परीक्षा – जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए पात्र होंगे. परीक्षा 3 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होने वाली है. जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन, काउंसलिंग और अन्य विवरणों के लिए पूरा शेड्यूल नीचे देखें.

यह है महत्वपूर्ण तिथियां

  • पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि – 11 सितंबर, 2021

  • पंजीकरण की अंतिम तिथि – 16 सितंबर, 2021

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि – 25 सितंबर से 3 अक्टूबर 2021 तक

  • जेईई एडवांस परीक्षा – 3 अक्टूबर, 2021

  • जेईई (एडवांस्ड) 2021 की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों द्वारा दी गई प्रतिक्रियाओं की प्रति उपलब्ध होने की तिथि – 5 अक्टूबर, 2021

  • अनंतिम उत्तर कुंजी का ऑनलाइन प्रदर्शन – 10 अक्टूबर, 2021

  • उम्मीदवारों से अनंतिम उत्तर कुंजी पर प्रतिक्रिया और टिप्पणियां – 10 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2021 तक

  • जेईई एडवांस 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम की ऑनलाइन घोषणा – 15 अक्टूबर, 2021

  • आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण – 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2021

  • आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) – 18 अक्टूबर, 2021

  • एएटी परिणामों की घोषणा – 22 अक्टूबर, 2021

  • सीट आवंटन प्रक्रिया की संभावित शुरुआत – 16 अक्टूबर, 2021

आधिकारिक वेबसाइट जेईई एडवांस पर जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा आयोजित होने के बाद परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की आंसर शीट्स 5 अक्टूबर को जेईई एडवांस की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी और 10 अक्‍टूबर को प्रोवीजनल जेईई एडवांस आंसर की (provisional JEE Advanced answer keys) उपलब्ध होगी.

दो पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली पेपर I के लिए होगी जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। वहीं दूसरी पाली में पेपर II दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर शेड्यूल पढ़ सकते हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version