JEE Advanced Result 2021: मृदुल अग्रवाल ने रचा इतिहास, जानें Result चेक करने का तरीका

JEE Advanced Result 2021: जयपुर की मृदुल अग्रवाल ने न केवल परीक्षा में टॉप किया बल्कि आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा में अब तक का सर्वोच्च स्कोर लाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2021 1:05 PM

JEE Advanced Result 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई एडवांस 2021 के परिणाम की घोषणा कर दी गई है. साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है. जयपुर की मृदुल अग्रवाल ने न केवल परीक्षा में टॉप किया बल्कि आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा में अब तक का सर्वोच्च स्कोर लाया है. ऐसा करके उन्होंने इतिहास रच दिया है. परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ मृदुल ने 96.66 फीसदी अंक प्राप्त कि और टॉप किया.

जेईई एडवांस 2021 का रिजल्ट चेक करने का तरीका

-आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in को ओपन करें.

-होमपेज पर जेईई एडवांस 2021 रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर दें.

-एक नई लॉगिन विंडो फिर से ओपन हो जाएगी.

-पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करने का काम करें और लॉगिन कर लें.

जेईई एडवांस का परिणाम स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.

रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करने का काम करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.

Also Read: CBSE Datesheet 2022: इंतजार खत्म! जानें कब जारी होगी सीबीएसई टर्म-1 की डेटशीट और कब आएगा रिजल्ट
क्या करें छात्र

संयुक्त प्रवेश परीक्षा उन्नत यानी जेईई एडवांस 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यदि आपने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण किया है, तो कल यानी 16 अक्टूबर से जोसा काउंसलिंग 2021 के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

ये भी जानें

परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ मृदुल ने 96.66 फीसदी अंक लाया है जो 2011 के बाद से जेईई एडवांस परीक्षा में किसी छात्र द्वारा बनाया गया हाई स्कोर है. पिछले एक दशक की बात करें तो इस दौरान हाई स्कोर 96 रहा है. जब वर्ष 2012 में टॉपर ने कुल 401 में से 385 अंक प्राप्त किया था. वहीं 2020 में, जेईई एडवांस परीक्षा 396 अंकों की थी और हाई स्कोर 352 था, जो लगभग 88.88 प्रतिशत है.

काव्या चोपड़ा ने लड़कियों में जेईई-एडवांस्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया

दिल्ली मंडल की ही काव्या चोपड़ा ने लड़कियों में जेईई-एडवांस्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया है. वह जेईई-मुख्य परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली पहली महिला बनी थीं. उन्हें 360 में से 286 अंक मिले हैं और उनका कुल रैंक 98 है. अधिकारियों ने बताया कि इस साल जेईई-एडवांस्ड में 41,862 उम्मीदवारों को सफलता मिली है जिनमें से 6,452 लड़कियां हैं. इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने परीक्षा करायी थी. यह प्रतिष्ठित आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version