Loading election data...

JEE Exam 2021 : बड़ी राहत ! अब 23 तक भरें जेइइ मेन के लिए परीक्षा फॉर्म

JEE Exam 2021 Date : देशभर के 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, 23 ट्रिपल आइटी सहित जीएफटीआइ की 36000 सीटों पर प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स अब 23 जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं. ज्वाइस एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) मेन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बढ़ा दी है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 जनवरी से बढ़ा कर 23 जनवरी कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2021 8:35 PM

JEE Online Apply : देशभर के 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, 23 ट्रिपल आइटी सहित जीएफटीआइ की 36000 सीटों पर प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स अब 23 जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं. ज्वाइस एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) मेन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बढ़ा दी है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 जनवरी से बढ़ा कर 23 जनवरी कर दी गयी है.

परीक्षा 23, 24, 25 व 26 फरवरी 2021 तक होगी. जेइइ मेन का रिजल्ट मार्च के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. 2021 में जेइइ मेन का आयोजन साल में चार बार फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होंगी. एनटीए ने कहा है कि स्टूडेंट्स चाहें तो एक बार में ही चारों सत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया नोटिस में दे दी गयी है. जेइइ मेन परीक्षा फॉर्म के लिए शुल्क का भुगतान भी 23 जनवरी तक jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. ए

चारों सत्र के लिए एक बार ही कर सकते हैं आवेदन- एनटीए ने कहा है कि अभ्यर्थी सभी सत्रों (फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई) के लिए एक बार में ही शुल्क का भुगतान कर सकते हैं या फिर एक सत्र की परीक्षा खत्म होने के बाद दूसरे सत्र के लिए आवेदन व शुल्क भुगतान करने का भी विकल्प है. अगर आप सभी सत्रों के लिए एक साथ आवेदन कर रहे हैं, तो भी आवेदन फॉर्म एक ही भरा जायेगा.

वापस ले सकते हैं आवेदन- एनटीए ने कहा है कि चारों सत्र के लिए एक बार आवेदन करने के बाद आवेदन वापस लेने की भी सुविधा दी जायेगी. अगर एक साथ सभी सत्रों के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन किसी कारणवश अगले सत्र की परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, तो आप उस सत्र के लिए अपना आवेदन वापस ले सकते हैं. उसके लिए जमा किया गया शुल्क भी वापस कर दिया जायेगा. बशर्ते एप्लीकेशन वापस लेने का अनुरोध उस सत्र की आवेदन प्रक्रिया के दौरान किया गया हो, जिसमें स्टूडेंट को शामिल नहीं होना है. हर सत्र की परीक्षा के तुरंत बाद जेइइ मेन की वेबसाइट पर कुछ समय के लिए करेक्शन विंडो खोला जायेगा. इसके माध्यम से आने वाले सत्र के लिए परीक्षार्थी आवेदन करने व वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

कब-कब होंगी परीक्षाएं

फरवरी सेशन 23, 24, 25 व 26 फरवरी

मार्च सेशन 15, 16, 18 व 18 मार्च

अप्रैल सेशन 27, 28, 29 व 30 अप्रैल

मई सेशन 24, 25, 26, 27 व 28 मई

Also Read: Bihar News : बिहार चुनाव में करारी हार के बाद एक्शन में पुष्पम प्रिया, प्रदेश इकाई की अध्यक्ष का किया ऐलान

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version