JEE Main Exam Date 2021: जेईई मेन 2021 के तीसरे और चौथे चरण के एक्जाम डेट घोषित, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

JEE Main Exam Date 2021: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने जेईई मेन 2021 परीक्षा के लंबित परीक्षााओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. तीसरे चरण की परीक्षा जुलाई महीने में 20 से 25 तारीख तक होगी. वहीं चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 तक होगी. छात्रों और सभी संबंधितों को ट्विटर पर संबोधित करते हुए, शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो उम्मीदवार जेईई मुख्य चरण तीन और चरण 4 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण नहीं करा पाए थे, उन्हें ऐसा करने का एक और मौका दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2021 8:23 PM

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने जेईई मेन 2021 परीक्षा के लंबित परीक्षााओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. तीसरे चरण की परीक्षा जुलाई महीने में 20 से 25 तारीख तक होगी. वहीं चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 तक होगी. छात्रों और सभी संबंधितों को ट्विटर पर संबोधित करते हुए, शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो उम्मीदवार जेईई मुख्य चरण तीन और चरण 4 की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण नहीं करा पाए थे, उन्हें ऐसा करने का एक और मौका दिया जाएगा.

इन दिन से शूरू होगा आवेदन

जेईई मुख्य परीक्षा के तीसरे चरण के लिए उम्मीदवार 6-8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि जेईई मुख्य के चौथे चरण के लिए उम्मीदवार 9-12 जुलाई तक पंजीकरण कर सकते हैं. छात्रों की सुविधा को देखते हुए उन्हें परीक्षा केंद्र (JEE Exam Center) बदलने का विकल्प दिया जाएगा.

पुराने शेड्यूल के अनुसार, JEE मेंस की परीक्षा की तारीख ऐसे तय की गई थी-

  • जेईई परीक्षा 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा – 23,24,25, 26 फरवरी 2021

  • जेईई परीक्षा 2021 मार्च सत्र की परीक्षा- 15,16,17, 18 मार्च 2021

  • जेईई परीक्षा 2021 अप्रैल सत्र की परीक्षा – 27,28,29, 30 अप्रैल 2021

  • जेईई परीक्षा 2021 मई सत्र की परीक्षा – 24,25,26 27, 28 मई 2021. इसमें जेईई मेन 2021 के फरवरी और मार्च में परीक्षा आयोजित किए गए थे लेकिन अप्रैल और मई की परीक्षाएं कोविड-19 की वजह से रोक दी गई थी.

JEE Main 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिख रहे ‘JEE Main 2021: New Registration and Registration’ लिंक पर क्लिक करें.

  • अब खुल रहे नए पेज पर खुद को रजिस्टर्ड करके यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं.

  • अब लॉगइन आईडी से लॉगइन करके आवेदन फॉर्म को पूरा करें.

  • आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले लें.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version