JEE Main 2022: जेईई मेन 2022 सत्र 2 के लिए आवेदन शुरू, 21 जुलाई से 30 जुलाई तक परीक्षा
JEE Main 2022: जेईई मेन सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 1 जून से 30 जून तक रात 9 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. आदवेन प्रक्रिया, शुल्क के बारे में पूरी डिटेल आगे पढ़ें.
JEE MAIN 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2022 सेशन 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि इस साल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए केवल दो सेशन होंगे, जो पिछले 4 सेशन में जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया गया था. सेशन 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई है और एडमिट कार्ड जल्द ही आने की उम्मीद है. जेईई मेन सेशन 2 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 1 जून से 30 जून तक रात 9 बजे तक jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.
JEE MAIN 2022: 21 से 30 जुलाई तक होगी परीक्षा
परीक्षा 21 से 30 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने जेईई (मुख्य) 2022 सेशन 1 के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है और जेईई मेन 2022 सेशन 2 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपने पिछले आवेदन संख्या के साथ लॉग इन करना होगा.
जेईई मेन जुलाई सेशन 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
सेशन 2 के लिए नए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर जेईई मेन आवेदन पत्र पर क्लिक करें. क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा और उसमें फिर से निर्देश मिलेंगे
स्टेप 3: जरूरी क्रेडेंशियल के साथ परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें. सबमिट करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म भरें. फीस का भुगतान ऑनलाइन करें. सबमिट करें.
JEE MAIN 2022: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
-
10 केबी से 200 केबी के बीच जेपीजी / जेपीईजी फॉर्मेंट में या तो रंगीन या ब्लैक एंड व्हाइट कलर में स्कैन की गई पासपोर्ट फोटो.
-
जेपीजी/जेपीईजी फॉर्मेट में हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति, 4 केबी से 30 केबी के बीच
-
पीडीएफ में 50kb से 300kb के बीच श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी, यदि लागू हो.
-
50 केबी से 300 केबी के बीच पीडीएफ में पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी, यदि लागू हो.
Also Read: IGNOU TEE June 2022: इग्नू टीईई जून परीक्षा 22 जुलाई से, यहां देखें पूरी डेट शीट
JEE MAIN 2022: आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा. भारत से महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 325 रुपये है. विदेशी छात्रों के लिए, शुल्क 3000 रुपये है. जबकि महिला, थर्ड जेंडर, एससी के लिए, विदेश से एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1500 रुपये है.