JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2022 (सत्र 1) के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन विंडो 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक खुली रहेगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल (रात 9 बजे) है, जबकि उम्मीदवार 25 अप्रैल को रात 11:50 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सत्र -1 20-29 जून से आयोजित किया जाएगा और सत्र- 2 जुलाई 21-30 से आयोजित किया जाएगा.
-
जेईई मेन 2022 पहले चरण की नई तारीखें : 20 जून, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, और 29 जून, 2022
-
जेईई मेन 2022 दूसरे चरण के लिए नई तारीखें : 21 जुलाई, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई, 2022
-
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
-
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे पंजीयन के लिंक पर क्लिक करें.
-
अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीयन करें.
-
अब आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन पत्र को भरें.
-
अब मांगे जा रहे जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
-
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
-
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें.
जिन छात्रों ने वर्ष 2020, 2021 में कक्षा 12 या इसके समकक्ष परीक्षा पूरी की है या 2022 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, वे जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. जेईई मेन में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले और शीर्ष 2.5 उम्मीदवारों में रैंक करने वाले आवेदक जेईई एडवांस 2022 के लिए पात्र होंगे.
जेईई मेन 2022 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित किया जाएगा.