Loading election data...

JEE Main 2022: जेईई जून सत्र के लिए आवेदन विंडो खुला, ऐसे करें अप्लाई

JEE Main 2022: एनटीए द्वारा जेईई मेन 2022 पंजीकरण प्रक्रिया को फिर से खोल दिया गया है. उम्मीदवार 25 अप्रैल, 2022 रात 9 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उम्मीदवार जून सत्र के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों और सीधे लिंक का उल्लेख कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2022 5:31 PM

JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2022 (सत्र 1) के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन विंडो 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक खुली रहेगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल (रात 9 बजे) है, जबकि उम्मीदवार 25 अप्रैल को रात 11:50 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सत्र -1 20-29 जून से आयोजित किया जाएगा और सत्र- 2 जुलाई 21-30 से आयोजित किया जाएगा.

JEE Main 2022 इन तारीखों पर होगी परीक्षा

  • जेईई मेन 2022 पहले चरण की नई तारीखें : 20 जून, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, और 29 जून, 2022

  • जेईई मेन 2022 दूसरे चरण के लिए नई तारीखें : 21 जुलाई, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई, 2022

JEE Main 2022 की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे पंजीयन के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीयन करें.

  • अब आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन पत्र को भरें.

  • अब मांगे जा रहे जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.

  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें.

ऐसे छात्र कर सकते हैं आवेदन

जिन छात्रों ने वर्ष 2020, 2021 में कक्षा 12 या इसके समकक्ष परीक्षा पूरी की है या 2022 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, वे जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. जेईई मेन में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले और शीर्ष 2.5 उम्मीदवारों में रैंक करने वाले आवेदक जेईई एडवांस 2022 के लिए पात्र होंगे.

जेईई मेन 2022 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version