12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main 2022: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी दिन आज, जानें कैसे करें आवेदन

JEE Main 2022: आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज, 5 अप्रैल 2022 को जेईई मेन 2022 के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर देगी. परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार आज रात 9:50 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

JEE Main 2022: जेईई मेन यानी ज्वाइंड एंट्रेस एग्जामिनेशन (JEE ) मुख्य 2022 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल 2022 को रात 9:50 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाली थी, लेकिन एजेंसी ने आवेदकों के अनुरोध के कारण अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया. जिन आवेदकों ने अभी तक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है, वे आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं.

नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भरें (Steps to fill the JEE Main Application Form 2022)

1. छात्र सबसे पहले जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2. इसके बाद होम पेज पर जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) के लिंक पर क्लिक करें.

3. अब आप नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करें.

4. खुद को रजिस्टर करने के बाद आप आवेदन फॉर्म भरें.

5. आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आप सही ढंग से भरें.

6. इसके बाद आप आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

7. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट जरूर रख लें.

JEE Main 2022: जेईई मेन 2022: एक्जाम मोड

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जेईई मेन 2022 हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती के अलावा असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में आयोजित किया जाएगा. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवारों को जेईई मेन्स आवेदन पत्र भरते समय प्रश्न पत्र का तरीका चुनना होगा. फॉर्म भरते समय भाषा मोड का चयन करना न भूलें. परीक्षा के मोड को बदलने का विकल्प बाद में उपलब्ध नहीं होगा, इसलिए उम्मीदवारों को याद रखना चाहिए कि वे इसे मिस न करें.

JEE Main 2022: एडमिट कार्ड

जेईई मेन्स परीक्षा 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 29 अप्रैल, 1 और 2 मई 2022 को आयोजित होने की उम्मीद है। एनटीए की जानकारी के अनुसार, एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह या अप्रैल मध्य तक जारी किए जाने चाहिए.

सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा शुरू होने के बाद कैसे स्ट्रैटेजी बनाएं

  • सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा शुरू होने के बाद, जेईई मेन सत्र 1 के उम्मीदवारों को कम से कम रोजाना मॉक टेस्ट करने की कोशिश करनी चाहिए.

  • नोट्स को रिवाइज करते रहें.

  • मॉक करने के बाद स्व-मूल्यांकन करें और कमजोरियों पर काम करें और ताकत को ब्रश करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें