JEE Main 2022 Session 2 Registration: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2022 (JEE Main 2022) सत्र 2 जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन विंडो आज यानी 9 जुलाई को बंद हो जाएगी. आवेदक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के दूसरे सत्र के लिए jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन 2022 दो राउंड में आयोजित किया जा रहा है. सत्र 1 के लिए जेईई मेन परीक्षा समाप्त हो गई है और जून सत्र के लिए जेईई परिणाम 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज अंतिम दिन है. जेईई मेन जुलाई परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित होगी.
कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स, चीजों को जरूरत होगी जिसमें – फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (निर्धारित विनिर्देशों के अनुसार), बैंक खाते के डिटेल, एजुकेशनल सर्टिफिकेट की स्कैन की गई कॉपी तैयार रखने की आवश्यकता होती है. कैंडिडेट को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और दी गई समय सीमा से पहले शुल्क का भुगतान करना होगा.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है ‘Registration for JEE(Main session 2) 2022′
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा. ‘New registration’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: जरूरी डिटेल भरें और ऑनलाइन रजिस्टर के लिए आवेदन करें.
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन के बाद, एक एप्लीकेशन नंबर जेनरेट होगी.
स्टेप 6: जनरेट किए गए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 7: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप8: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को सेव करें और डाउनलोड करें.
JEE Main 2022 Session 2 Registration के लिए डायरेक्ट लिंक यहां क्लिक करें.
किसी भी तरह की जानकारी के लिए, उम्मीदवार 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.
Also Read: JEE Main 2022 Result Date: जेईई मेन सत्र 1 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जल्द, ऐसे चेक करें
नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन – 2022 सत्र 1 के लिए परीक्षा शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान कर चुके हैं और जेईई मेन – 2022 सत्र 2 में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपने पिछले एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा. जैसा कि सत्र 1 में प्रदान किया गया है. वे सत्र 2 के लिए केवल पेपर, परीक्षा का माध्यम और शहर चुन सकते हैं और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.