14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main 2023 Admit Card: सत्र 1 का एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी, डिटेल्स जानें, डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2023 Admit Card Released: जेईई मेन 2023 सत्र 1 का एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Main 2023 Admit Card Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2023 सत्र 1 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2023 से संबंधित जरूरी डिटेल्स आगे पढ़ें.

JEE Main 2023 session 1: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर, “जेईई (मुख्य) 2023 सत्र 1 – एडमिट कार्ड डाउनलोड करें (24.01.2023)” पर क्लिक करें.

अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.

JEE Main 2023 session 1: एग्जाम मोड

ए) केवल “कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)” मोड में पेपर 1 (B.E. /B. Tech।).

बी) पेपर 2ए (बी.आर्क): गणित (पार्ट-I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट-II) केवल “कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)” मोड में और ड्राइंग टेस्ट (पार्ट-III) पेन और पेपर (ऑफलाइन) में मोड, A4 आकार की ड्राइंग शीट पर.

सी) पेपर 2बी (बी प्लानिंग): गणित (पार्ट- I), एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट- II), और योजना-आधारित प्रश्न (पार्ट- III) केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में.

JEE Main 2023 session 1: यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक… यहां क्लिक करें

JEE Main 2023 session 1: एडमिट कार्ड में मिलेंगे ये डिटेल्स

उम्मीदवार का नाम और पर्सनल डिटेलस.

परीक्षा केंद्र और सिटी डिटेल्स.

रोल नंबर.

परीक्षा के दिन दिशानिर्देश.

अन्य इंफॉर्मेशन.

JEE Main 2023 session 1:  जेईई मेन से संबंधित पूछताछ के लिए हेल्प लाइन नंबर

यदि किसी उम्मीदवार को जेईई (मुख्य) – 2023 सत्र 1 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप इंफॉर्मेशन उनलोड करने/जांचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है.

JEE Main 2023 session 1: 30 जून 2023 के बाद उपलब्ध नहीं होंगी ये चीजें

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे जेईई (मेन) – 2023 के कन्फर्मेशन पेज, एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड की एक प्रति अपने पास रखें क्योंकि यह 30 जून, 2023 के बाद उपलब्ध नहीं होगा.

JEE Main 2023 session 1: परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकेंगे ये चीजें

जेईई मेन परीक्षा 2023 में उम्मीदवारों को उपकरण, ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का कागज / स्टेशनरी / पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित सामग्री), खाने योग्य और पानी (loose or packed), मोबाइल फोन / ईयरफोन / माइक्रोफोन / पेजर ले जाने की अनुमति नहीं है। कैलकुलेटर, डॉक्यूमेंट पेन, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल्स, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर की सुविधाओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, परीक्षा हॉल में कोई भी मेटल की वस्तु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट / उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें