जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन)-2023 (सेशन-1) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बारहवीं के बाद बीइ/बीटेक के साथ बीआर्क, बी प्लानिंग में प्रवेश दिलाने के लिए आयोजित होनेवाली यह परीक्षा दो सत्रों जनवरी एवं अप्रैल में होगी. इस परीक्षा के माध्यम से एनआइटी, आइआइआइटी व अन्य टेक्निकल इंस्टिट्यूट में प्रवेश मिलता है. आइआइटी में एडमिशन दिलाने वाली जेईई(एडवांस) के लिए भी यह पात्रता परीक्षा है. जानें जेईई(मेन)-2023 की आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न एवं तैयारी से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें…
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), ट्रिपल आइटी समेत देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों के बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होनेवाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन)-2023 (सेशन-1) की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) में भी दाखिले का पहला पड़ाव है. इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए 12 जनवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले सत्र की परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 व 31 जनवरी, 2023 को किया जायेगा. अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर मजबूत रणनीति के साथ तैयारी को धार देकर आप पसंदीदा कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के सपने को साकार कर सकते हैं.
जेईई द्वारा एनआइटी, आइआइआइटी व अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में बीई/बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और गणित अनिवार्य विषयों के साथ केमिस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोलॉजी/ टेक्निकल वोकेशनल विषयों से 2021 व 2022 में बारहवीं पास कर चुके या 2023 में बारहवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बीआर्क के लिए मैथमेटिक्स, फिजिक्स व केमिस्ट्री से बारहवीं पास करनेवाले आवेदन कर सकते हैं, वहीं बी प्लानिंग के लिए केवल मैथमेटिक्स के साथ बारहवीं पास होना चाहिए. वर्ष 2020 या उससे पहले बारहवीं परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जेईई मेन 2023 में उपस्थित होने के पात्र नहीं हैं.
सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) के जरिये एनआइटी, आइआइआइटी और सीएफटीआइ संस्थानों के बीई, बीटेक, बीआर्क, बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले ऑल इंडिया पर बेस्ड होंगे. लेकिन इसमें 12वीं में न्यूनतम 75 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक 65 फीसदी रखे गये हैं.
जेईई मेन-2023 (सेशन-1) में 2 पेपर होंगे. पेपर-1 के माध्यम से एनआइटी, आइआइआइटी और सेंट्रल फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूशंस में आयोजित विभिन्न विषयों के बीइ/ बीटेक प्रोग्रामों में दाखिला दिया जायेगा. यह जेइइ (एडवांस्ड) के लिए एक पात्रता परीक्षा भी है, जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. वहीं पेपर- 2 (2ए-बीआर्क, 2बी-बी प्लानिंग) पास करनेवालों को देश के शीर्ष संस्थानों के बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिला प्राप्त करने का मौका मिलेगा. जेईई मेन-2023 के दोनों पेपर का आयोजन निर्धारित तिथि पर दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. परीक्षा 13 भाषाओं में होगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी समेत कई अन्य भारतीय भाषाएं शामिल हैं.
जेईई मेन-2023 नोटिफिकेशन के अनुसार पेपर-1 (बीइ/बीटेक) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में होगा. पेपर-1 300 अंकों का होगा, जिसमें प्रत्येक विषय के दो सेक्शन-ए व बी होंगे. सेक्शन-ए में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न और सेक्शन-बी में 10 संख्यात्मक मूल्य के प्रश्न पूछे जायेंगे. सेक्शन-बी के 10 प्रश्नों में केवल 5 के उत्तर देने होंगे. परीक्षा के सभी प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल तीन घंटे का समय दिया जायेगा. अन्य दो पेपरों में बीआर्क के लिए होनेवाले ड्राइंग टेस्ट को छोड़कर दोनों पेपर (पेपर-2ए व 2बी) सीबीटी मोड में आयोजित किये जायेंगे. इन पेपरों का सिलेबस जानने के लिए अधिसूचना की मदद लें.
-
जेईई मेन परीक्षा के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाओं की तारीख भी जल्द ही आने वाली हैं. जनवरी में छात्रों को बोर्ड के प्रैक्टिकल देने होंगे. ऐसे में जेईई मेन की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा फोकस एनसीइआरटी की किताबों पर करना चाहिए.
-
आनेवाले एक महीने में एनसीइआरटी की किताबों का अधिक से अधिक अध्ययन करने से छात्र जेईई मेन के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को मजबूती दे सकेंगे.
-
बेहतर होगा कि हर अल्टरनेट दिन जेईई मेन का टेस्ट पेपर उसी समयावधि में हल करने का प्रयास करें, जिसमें कि पेपर होगा. आपने 9 से 12 या 3 से 6 बजे, जो शिफ्ट सेलेक्ट की है, उसी में मॉडल पेपर सॉल्व करें. अगले दिन अपने उत्तरों का आकलन करें, जिससे आपको गलतियों को समझ कर उन्हें सुधारने का मौका मिल जायेगा.
-
आप अगर किसी कोचिंग से जुड़े हैं, तो गलतियों से संबंधित टॉपिक और कमजोर टॉपिक्स को मजबूत बनाने का प्रयास करें.
-
टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें. सेहत का भी ख्याल रखें.
-
मॉक टेस्ट देते समय आसान, मध्यम प्रश्नों को पहले हल करें. कठिन प्रश्न बाद में हल करें.
-
अगर कोई प्रश्न समझ में न आये, तो उसे छोड़ दें. तुक्का लगाने का प्रयास न करें.
-
हैंड रिटन नोट्स को बार-बार रिवाइज करें.
-
जिन बच्चों के सारे टॉपिक्स कवर नहीं हुए हैं, वे जनवरी सेशन को एक प्रिपरेशन एनालिसिस का टेस्ट समझ कर दें, अप्रैल वाले सेशन की तैयारी पर जोर दें.
-
अभ्यर्थी जेईई (मेन)-2023 सेशन-1 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
-
अंतिम तिथि : 12 जनवरी, 2023 को शाम 5 बजे तक.
-
अन्य जानकारी के लिए देखें : ht tps://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3f8e59f4b2fe7c5 705bf878bbd494ccdf/uploads/2022/12/2022121526.pdf
-
कोरोना से पहले आइआइआइटी, एनआइटी व सीएफटीआई संस्थानों में एडमिशन के लिए 12वीं में न्यूनतम 75 फीसदी अंक अनिवार्य हुआ करते थे, लेकिन वर्ष 2020 में कोरोना के चलते यह शर्त हटा दी गयी थी. 2023 से इसे फिर से लागू कर दिया गया है.
-
सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) के जरिये एनआइटी, आइआइआइटी और सीएफटीआइ संस्थानों के बीई, बीटेक, बीआर्क, बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले ऑल इंडिया पर बेस्ड होंगे. लेकिन इसमें 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स की भी शर्त होगी.
-
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के न्यूनतम 65 फीसदी अंक होना चाहिए.
-
जेईई मेन देने की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है.
-
जेईई मेन 2023 में भारत में परीक्षा शहरों की संख्या 514 से घटकर 399 हो गयी है. पिछले साल विदेशों में जहां 13 शहरों में परीक्षा हुई थी, वहीं इस बार विदेशों में परीक्षा शहरों की संख्या 24 हो गयी है.
-
जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन करने वाले छात्र एक बार में केवल एक ही सत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे.
-
जेईई मेन 2023 (सेशन-2) का आयोजन अप्रैल, 2023 की 6, 7, 8, 9, 10, 11 एवं 12 तारीख को किया जायेगा, जिसके लिए उम्मीदवार 7 फरवरी से 7 मार्च, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे.