JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस सप्ताह संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं करेगी, एजेंसी के डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जेईई मेन 2023 की तारीखों की घोषणा इस सप्ताह भी नहीं की जाएगी.
इसका मतलब है कि छात्रों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पर आधिकारिक अपडेट प्राप्त करने के लिए कुछ और समय का इंतजार करना होगा. जेईई मेन 2023 की अधिसूचना nta.ac.in पर जारी की जाएगी और रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव किए जाएंगे.
इस बीच, कुछ रिपोर्टों से यह बात सामने आ रही है कि शिक्षा मंत्रालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया को कारगर बनाने और अंतिम समय के भ्रम से बचने के लिए जेईई मेन, एनईईटी और सीयूईटी 2023 के लिए निश्चित परीक्षा कैलेंडर की घोषणा कर सकता है.
यह प्रवेश परीक्षा आईआईआईटी, एनआईटी और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
जेईई मेन अगले साल दो बार आयोजित होने की संभावना है. जिसके बारे में आगे एग्जाम रिलेटेड नोटिफिकेशन में जानकारी और डेट के बारे में सूचना दी जायेगी.
Also Read: APSC CCE मेन्स परीक्षा से ऑप्शनल पेपर खत्म, क्या होगी नई व्यवस्था, असम कैबिनेट ने क्यों लिया यह फैसला ?
कैंडिडेट एग्जाम के एक या दोनों सेशन में भाग ले सकते हैं. यदि कैंडिडेट वे दोनों सेशन में शामिल होते हैं, तो रैंकिंग के लिए दो सेशन में उनके सर्वश्रेष्ठ कुल अंकों को मान्यता दी जायेगी. परीक्षा के कोर्स, योग्यता मानदंड और अन्य रिलेटेड जरूरी जानकरी का उल्लेख इंफॉर्मेशन बुलेटिंग में किया जाएगा, जो कि रिजस्ट्रेशन से पहले जारी कर दिया जायेगा.