JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2023 के दूसरे दिन, सेशन 1 के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इस बार एनटीए ने सभी एग्जाम की तारीख के लिए एक साथ एडमिट कार्ड जारी नहीं किए. पहले दिन के लिए हॉल टिकट 21 जनवरी को जारी किए गए थे. अन्य परीक्षा के दिनों के लिए इसे बाद में जारी किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा कल 24 जनवरी से शुरू होगी.
जेईई मेन 2023 सत्र 1 पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए 24 जनवरी, 25, 29, 30, 31 और 1 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. 28 जनवरी को बी आर्क/बी प्लानिंग का पेपर एक शिफ्ट में होगा.
-
जेईई मेन परीक्षा के दिन कम हील वाली चप्पल या सैंडल पहनें. बंद जूतों से बचें.
-
आधी बाजू के हल्के कपड़े पहनें और लंबी बाजू के कपड़े पहनने से बचें. बड़े बटन वाले कपड़े न पहनें.
-
यदि आप धार्मिक या पारंपरिक कारणों से एक विशिष्ट पोशाक पहनते हैं, तो जरूरी चेकिंग के लिए परीक्षा केंद्रों पर जल्दी पहुंचें.
जेईई मेन एडमिट कार्ड में परीक्षा के दिन के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का उल्लेख है – अनुमति दी गई वस्तुएं, परीक्षा स्थल के अंदर निषिद्ध वस्तुएं, ड्रेस कोड, आदि. उम्मीदवारों को इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए और परीक्षा के दिन उनका पालन करना चाहिए.
-
jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
-
होम पेज पर कैंडिडेट एक्टिविटी टैब के तहत 25 जनवरी के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड लिंक खोलें.
-
आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
-
एडमिट कार्ड सबमिट करें और डाउनलोड करें.