Loading election data...

JEE Main 2023 Result सत्र 1 में 20 कैंडिडेट्स को मिले 100 पर्सेंटाइल, डायरेक्ट लिंक समेत महत्वपूर्ण डिटेल्स

JEE Main Result 2023: जेईई मेन सत्र 1 का परिणाम jeemain.nta.nic.in पर घोषित कर दिया गया है. देशभर से 20 कैंडिडेट्स ने इस एग्जाम में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किये हैं. डायरेक्ट लिंक और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट्स आगे पढ़ें.

By Anita Tanvi | February 7, 2023 2:01 PM

JEE Mains Session 1 Result 2023 Updates: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2023 के पहले सत्र का परिणाम घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार अब अपना स्कोर jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन सत्र 1 के परिणाम के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि हैं जिसकी मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सत्र 1 इंजीनियरिंग के पेपर में कुल 20 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

इंजीनियरिंग पेपर की परीक्षा में इस बार सबसे अधिक छात्र हुए शामिल

बता दें कि इस बार कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी. इंजीनियरिंग पेपर के लिए कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत है, जो एनटीए द्वारा यह प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बाद से कैंडिडेट्स की उपस्थिति का यह आंकड़ा सबसे अधिक है. जेईई मेन फाइनल आंसर की परीक्षा की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है.

JEE Mains Session 1 Result 2023 डायरेक्ट लिंक

जेईई मेन 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां है.

JEE Main result 2023: 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स

इन उम्मीदवारों ने सत्र 1 में इंजीनियरिंग के पेपर में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं:

अभिनीत मजेटी

अमोघ जालान

अपूर्वा समोता

आशिक स्टेनी

बिकीना अभिनव चौधरी

देशांक प्रताप सिंह

ध्रुव संजय जैन

ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे

दुग्गीनेनी वेंकट युगेश

गुलशन कुमार

गुथिकोंडा अभिराम

कौशल विजयवर्गीय

कृष्ण गुप्ता

मयंक सोनी

एन के विश्वजीत

निपुण गोयल

ऋषि कालरा

सोहम दास

सुथार हर्षुल संजयभाई

वविला चिड़विलास रेड्डी

जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • jeemain.nra.nic.in पर जाएं.

  • जेईई सत्र 1 रिजल्ट लिंक खोलें.

  • मांगे गए लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.

  • सबमिट करें और अपना परिणाम देखें.

JEE Main result 2023: सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

NTA JEE सत्र 2 परीक्षा 2023 पंजीकरण आज, 7 फरवरी, 2023 से शुरू होगा। उम्मीदवार पंजीकरण लिंक के लिए JEE Mains की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं।

JEE Main फाइनल आंसर की यहां से डाउनलोड करें

JEE Main फाइनल आंसर की

JEE एडवांस्ड जून में

IIT JEE Advanced 2023 जून में आयोजित किया जाना है. जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम होने के बाद इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. 

Next Article

Exit mobile version