JEE Main 2023 session 2 correction window open: 12 मार्च को जेईई मेन 2023 सत्र 2 रजिस्ट्रेशन बंद करने के बाद, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अब उन उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन कर दी है, जिन्होंने अंतिम तिथि को या उससे पहले सफलतापूर्वक अपने फॉर्म जमा किए हैं. जिन लोगों को परीक्षा फॉर्म में उनके द्वारा जमा की गई जानकारी में बदलाव करने की आवश्यकता है, वे इसे jeemain.nta.nic.in पर लॉग इन करके कर सकते हैं. जेईई मेन 2023 सेशन 2 एप्लीकेशन एडिट विंडो 14 मार्च रात 9 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
करेक्शन विंडो के माध्यम से कैंडिडेट्स अपने फॉर्म में कुछ जरूरी बदलाव कर सकते हैं. हालांकि फॉर्म में मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी पता और वर्तमान पता बदला नहीं जा सकता. सभी उम्मीदवारों को माता या पिता का नाम, श्रेणी, उप-श्रेणी, शहर और माध्यम, उत्तीर्ण वर्ष (कक्षा 10 और 12) सहित योग्यता बदलने की अनुमति है. उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम बदलने/जोड़ने की भी अनुमति दी जा सकती है. केवल गैर-आधार सत्यापित उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि बदलने की अनुमति है.
जिन लोगों ने सेशन 1 के लिए आवेदन किया था, वे निम्नलिखित परिवर्तन कर सकते हैं (आधार सत्यापित और गैर-सत्यापित दोनों उम्मीदवारों के लिए):
कैटेगरी
मीडियम
कोर्स
जेईई मेन सत्र 2 अप्रैल 6, 8, 10, 11 और 12 को आयोजित किया जाना है. 13 और 15 अप्रैल रिजर्व डेट हैं.