JEE Main 2023 Session 2 रजिस्ट्रेशन आज से, यहां पढ़ें महत्वपूर्ण डिटेल्स, आवेदन का तरीका जानें

JEE Main 2023 Registration: जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से अप्रैल 2023 सत्र के लिए 7 फरवरी 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 7 मार्च 2023, रात 9:00 बजे तक है.

By Anita Tanvi | February 7, 2023 11:08 AM

JEE Main 2023 Registration: जेईई मेन्स सत्र 2 आवेदन प्रक्रिया कल, 7 फरवरी से शुरू होगी और उम्मीदवारों के पास आवेदन पत्र जमा करने के लिए 7 मार्च तक का समय होगा. जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से कर सकेंगे.

JEE Main 2023: सेशन 2 के लिए आवेदन करने का तरीका

1. जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2. वेबसाइट के होमपेज पर ‘JEE Main Application for April’23 Session’ वाले लिंक पर क्लिक करें.

3. सभी मांगे गये डिटेल भर कर रजिस्टर करें.

4. रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और फोन नंबर पर दिये गए क्रेडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉग इन करें.

5. आवेदन फॉर्म भरें.

6. सभी स्कैन किए गए और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

8. फॉर्म जमा करें, इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लें.

कब होगी परीक्षा

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी.

जेईई एडवांस्ड 2023 में भाग लेने के लिए जेईई मेन में पास होना जरूरी

जेईई एडवांस्ड 2023 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले जेईई मेन क्वालिफाई करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर, अधिकारियों ने जेईई एडवांस 2023 परीक्षाओं की तारीखें पोस्ट कर दी हैं. जेईई मेन 2023 आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए निर्दिष्ट प्रारूप में अपलोड किया जाने वाला दस्तावेज. जेईई मेन 2023 पात्रता आवश्यकताओं को उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version