22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main 2023: तो क्या जेईई मेंस होगा पोस्टपोन, जानिए छात्रों ने उठाई क्या मांग

JEE Main 2023: कई छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से जेईई मेंस 2023 परीक्षा की तारीखों को स्थगित करने का अनुरोध किया है. एनटीए ने घोषणा की है कि जेईई मेन 2023 का सत्र 1 जनवरी में आयोजित किया जाएगा, और सत्र 2 अप्रैल में शुरू होगा.

JEE Main 2023: जेईई मेंस परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर आवाज उठा रहे हैं कि, जनवरी में आयोजित होने वाला ज्वाइंट एंट्रेसं एग्जामिनेशन (joint Entrance Examination Mains Exam 2023) सेशन को स्थगित कर दिया जाए. कई छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से जेईई मेंस 2023 परीक्षा की तारीखों को स्थगित करने का अनुरोध किया है. एनटीए ने घोषणा की है कि जेईई मेन 2023 का सत्र 1 जनवरी में आयोजित किया जाएगा, और सत्र 2 अप्रैल में शुरू होगा. एनटीए के अनुसार, जेईई मेन्स 2023 सत्र 1 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को होगा.

ट्विटर पर वायरल हो रही है ये पोस्ट

ट्विटर की एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसमें लिखा गया है, जनवरी में जेईई मेन आयोजित करने का कोई कारण नहीं. #jeemainsinapril इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है “जेईई मेन्स 2023 #अप्रैल में आयोजित किया जाएगा कृपया जनवरी सत्र को अप्रैल में शिफ्ट करें.. ड्रॉपर्स के लिए कुछ दया दिखाएं यह सिर्फ एक परीक्षा नहीं है बल्कि किसी का करियर इस पर निर्भर करता है….”

वहीं एक और यूजर ने लिखा है एनटीए, कृपया जेईई मेंस को अप्रैल तक स्थगित कर दें.ड्रॉपर के लिए कुछ दया की उम्मीद है….. इतना सब होने के बावजूद हम पहले प्रयास में अपना दिल और आत्मा देंगे….

वहीं, कई अन्य स्टूडेंट्स यह भी कह रहे हैं कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही हैं और इसलिए वे चाहते हैं कि NTA इन डेट्स के बारे में एक बार फिर सोचे. कुछ अन्य स्टूडेंट्स का यह भी कहना है कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का पहला सत्र अप्रैल में आयोजित किया जाए.

JEE Main 2023 परीक्षा तिथियां

जेईई मेंस की परीक्षा दो सेशन में होनी है. जनवरी सत्र की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. जबकि अप्रैल सत्र की परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी. पेपर कुल 300 अंकों का होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा.

JEE Main 2023 परीक्षा पैटर्न

जेईई मेन्स 2023 (बीई/बीटेक) का पेपर I केवल कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा. पेपर II में ड्राइंग टेस्ट केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर II के अन्य सेक्शन जैसे गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और प्लानिंग आधारित प्रश्न केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें