Jee Main Exam 2021 परीक्षा का नोटिफिकेशन, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (nta.nic.in) से हटा दिया है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया गया है कि फिलहाल परीक्षा की तिथियों की घोषणा नहीं होगी. इससे पहेल एनटीए के जारी नोटिफिकेशन में परीक्षा फरवरी 2021 में कराने की बात कही गई थी.
एनटीए के हटाए गए नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया था कि JEE मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर, 2020 से शरू होगा. और 15 दिसंबर से ही ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.
एनटीए ने जो इंफॉर्मेशन दिया है उसके अनुसार, जेईई की परीक्षा चार चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला सेशन फरवरी में और दूसरा मार्च,अप्रैल और मई में आयोजित किया जाएगा.
जी मेन की परीक्षा के नियमों में बदलाव: जी मेन की परीक्षा के नियमों काफी बदलाव किए गए हैं. अगले साल यानी 2021 में JEE मेंस की परीक्षा में पूछे जाने वाले 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्न अभ्यर्थियों को हल करने होंगे.
गौरतलब है कि इस परिक्षा में मैथ्स (Maths), फिजिक्स (Physics) और केमिस्ट्री (Chemistry) के 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक विषय से 25-25 प्रश्नों को हल करना होगा. यानी 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्न हल करने होंगे.
इससे पहले, जारी फिशियल इन्फॉर्मेशन ब्रोशर में कहा गया था कि, 22 से 25 फरवरी तक जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा आयोजित की जाएगा. फरवरी सत्र के लिए जेईई मेन 2021 एप्लीकेशन फॉर्म 15 दिसंबर से 16 जनवरी तक jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा.
फरवरी सत्र के लिए जेईई मेन 2021 एडमिट कार्ड फरवरी के पहले सप्ताह में ऑनलाइन मोड जारी किया जाएगा. जेईई मेन 2021 फरवरी सेशन रिजल्ट भी ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा. इसके बाद मार्च सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसके बाद अप्रैल और मई सत्र के लिए जेईई मेन 2021 का आयोजन किया जाएगा.
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Scheme: सरकार ने जारी की सातवीं किस्त, ऐसे चेक करें अपनी रकम
Posted by : Pritish Sahay