JEE Main 2022: जेईई मेन के लिए इस साल चार की जगह मिलेंगे दो ही अटेम्पट, तारीख को लेकर देखें ये अपडेट
JEE Main 2022: इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) में अभ्यर्थियों को सिर्फ 2 मौके दिए जाएंगे.
JEE Main 2022: जो छात्र इस साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) में शामिल होंगे, उन्हें चार के बजाय केवल दो प्रयास मिलेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल और मई में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है, मेडिकल प्रवेश, NEET-UG जून या जुलाई में आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने साल 2021 से JEE-Main के अटेम्पट की संख्या को चार कर दिया गया था. जिसके चलते पिछले साल, जेईई मेन (JEE-Main 2022) चार सत्रों- फरवरी, मार्च, अप्रैल और अगस्त-सितंबर में आयोजित हुई थी. लेकिन इस बार ये केवल दो ही सत्रों में होगी.
जेईई मेन्स 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और व्यक्तिगत विवरण के साथ ऑनलाइन कर दें.
योग्यता विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें.
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीर अपलोड करें.
ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से शुल्क भुगतान करें.
इस बार सिर्फ 2 मौके
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) में अभ्यर्थियों को सिर्फ 2 मौके दिए जाएंगे. 2021 में कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए JEE Main 2021 परीक्षा 4 फेज में आयोजित की गई थी और छात्रों को सभी फेज़ में शामिल होने का अवसर दिया गया था. लेकिन नए आदेश के तहत इस बार 2022 में दो चरण में परीक्षा आयोजित होगी. वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ NTE की शुरुआती चर्चा के अनुसार NEET-UG जून के तीसरे सप्ताह और जुलाई के पहले सप्ताह के बीच आयोजित की जाएगी. पिछले साल 2021 में लगभग 26 लाख छात्रों ने इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था.
2019 में हुआ था बदलाव
एक छात्र के लिए इस परीक्षा के मौके साल 2019 में एक से बढ़ाकर दो किए गए थे. साल 2021 में इस परीक्षा के लिए चार मौके दिए गए. जिसके कुछ नतीजों से पता चलता है कि इस हाई प्रेसर एक्जाम में कई मौके देने से परीक्षार्थियों को फायदा हुआ. सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी. हालांकि जेईई मेन 2022 की तारीखें फाइनल करने से पहले कई अन्य राज्य बोर्ड की परीक्षा तारीखों पर भी विचार करना होगा.
जेईई मेन्स परीक्षा क्या है (Jee Mains Kya hai)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) द्वारा हर साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Main) का आयोजन किया जाता है. वहीं जेईई मेन्स को पास करने वाले केवल शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार को जेईई एडवांस देने का मौका मिलता है. ये परीक्षा टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाती है.