JEE main result 2021 : जारी होने वाले जेईई मेन एग्जाम का रिजल्ट यहां देखें, इन वेबसाइटों पर देख सकते हैं नंबर

JEE Main Session 4 Result 2021: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट और पोर्टल पर भी चेक किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2021 12:02 PM

JEE main result 2021 : संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2021 का रिजल्ट आज यानी सोमवार को जारी होने वाला है. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि अगर अगर जेईई एडवांस के रजिस्ट्रेशन शेड्यूल को आगे नहीं बढ़ाया गया, तो जेईई मेन का रिजल्ट आज ही जारी कर दिया जाएगा. आइए, जानते हैं कि किन-किन वेबसाइटों पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं…

इन वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और रिजल्ट पोर्टल nta.ac.in पर लॉग इन करना होगा. इसके अलावा, स्टुडेंट्स जेईई मुख्य परीक्षा 2021 और उससे संबंधित अपडेट एनटीए के इन पोर्टलों और वेबसाइटों पर भी देखा जा सकता है. इनमें jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in, nta.nic.in और ntaresults.nic.in शामिल हैं.

कैसे करें रिजल्ट चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टुडेंट्स को सबसे पहले लेटेस्ट सेशन और फिर एग्जाम के फोर्थ सेशन को सलेक्ट करना होगा. इसके साथ ही, रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की भी जरूरत पड़ेगी. जेईई मेन रिजल्ट एनटीए स्कोर कार्ड डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा.

Also Read: NEET-2021: JEE Main की तरह NEET में भी गड़बड़ी की आशंका, NTA ने सेंटरों की बढ़ायी सुरक्षा
डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप डिजिलॉकर के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आप अपने आधार कार्ड में दर्ज नाम को एंटर करें.

  • अब आप आधार कार्ड में दर्ज डेट ऑफ बर्थ को एंटर करें.

  • फिर अगले स्टेप में आप अपना जेंडर बताएं

  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें.

  • 6 अंकों वाला सिक्योरिटी पिन को सेट करें.

  • अपना ई-मेल आईडी एंटर करें.

  • अब आप अपने ब्योरे को सबमिट कर दें.

  • यूजरनेम सेट करें.

  • डिजिलॉकर अकाउंट बनने के बाद जहां पर ‘दस्तावेज ब्राउज करें’ लिखा है वहां पर क्लिक करें और अपने बोर्ड परीक्षा दस्तावेजों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन नंबर दर्ज करें.

Next Article

Exit mobile version