JEE Main 2021: जेईई मेन मार्च परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 13 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल, टॉपरों में बिहार और बंगाल के भी छात्र

JEE Main 2021: देश भर में कुल 13 परीक्षार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इनमें बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, दिल्ली के सिद्धार्थ कालरा व काव्या चोपड़ा, तेलंगाना के बन्नूरू रोहित रेड्डी

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2021 9:04 AM
  • 13 परीक्षार्थियों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

  • छह दिनों में निकला जेइइ मेन का रिजल्ट

  • रांची के राहुल कुमार 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर स्टेट टॉपर

JEE Main 2021: जेइइ मेन (मार्च सत्र) के नतीजे बुधवार की देर रात राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिये हैं. यह साल का दूसरा जेइइ मेन था, जिसमें लगभग छह लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जेईई मेन (पेपर-1) मार्च सत्र में 13 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. रांची के राहुल कुमार 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर स्टेट व सिटी टॉपर बने हैं. बता दें कि एनटीए ने 16 मार्च से 18 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित की थी. छह दिनों में रिजल्ट जारी कर दिया गया

100 पर्सेंटाइल स्कोर पाने वाले उम्मीदवार

बिहार और बंगाल के एक-एक छात्र को 100 पर्सेंटाइल

देश भर में कुल 13 परीक्षार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इनमें बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, दिल्ली के सिद्धार्थ कालरा व काव्या चोपड़ा, तेलंगाना के बन्नूरू रोहित रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी व जोसयुला वेंकट आदित्य, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल व जेनिथ मल्होत्रा, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम और महाराष्ट्र के अथर्व अभिजीत तांबट व बक्शी गार्गी मार्कंड शामिल हैं.

Also Read: RRB NTPC Phase 6 CBT 2021 Admit Card Updates: रेलवे ने जारी किया एनटीपीसी स्टेज-1 के छठे फेज की डिटेल, देखें एग्जाम सिटी, डेट, फ्री ट्रैवल पास और एडमिट कार्ड का अपडेट
रांची के राहुल कुमार बने स्टेट टॉपर 

वहीं रांची में अब तक की जानकारी के अनुसार, तनिष्क प्रसाद 99.91 और रोहन 99.89 पर्सेंटाइल हासिल कर क्रमश: रांची के दूसरे व तीसरे टॉपर बने हैं. इसके अलावा सिटी टॉपर की सूची में अन्य सात विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है. इन सभी विद्यार्थियों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक हासिल किया है. जेइइ मेन (मार्च 2021) की परीक्षा रांची के दो परीक्षा केंद्रों पर 16 और 17 मार्च को हुई थी.

जेइइ मेंस मार्च सत्र की परीक्षा के बाद अब 27 से 30 अप्रैल तक तीसरे सत्र की परीक्षा होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. परीक्षाथी jeemain.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. एनटीए ने फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है. मालूम हो कि जेईई मेन से ही देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित जीएफटीआई की 36000 सीटों पर प्रवेश का रास्ता निकलेगा.

Next Article

Exit mobile version