JEE Main Result 2021 जारी, 44 परीक्षार्थियों को मिला 100 पर्सेंटाइल, 18 को शीर्ष रैंक, ऐसे देंखे अपना रिजल्ट

जेईई मेन के रिजल्ट में 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है. जबकि, 18 परीक्षार्थियों को शीर्ष रैंक मिला है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट nta.ac.in में देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2021 9:13 AM
an image

JEE Main Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई ने मंगलवार देर रात परिणाम जारी किया है. इस परीक्षा में 44 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है. जबकि, 18 परीक्षार्थियों को शीर्ष रैंक मिला है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट nta.ac.in में देख सकते हैं. इस साल 7.32 लाख विद्यार्थियों ने जेईई की परीक्षा दी थी.

बता दें, जेईई मेन 2021 की सेशन 4 की परीक्षाएं 26 अगस्त से लेकर 2 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी. कोरोना महामारी के कारण इस साल जेईई प्रवेस परीक्षा (मेन) चार कडियों में आयोजित की गई थी. इसका मकसद था कि, विद्यार्थी अपने स्कोर में सुधार कर सकें. इससे पहले, पहला चरण फरवरी, दूसरा चरण मार्च, तीसरा चरण जुलाई और चौथा चरण अगस्त से सितंबर के बीच आयोजित किया गया था.

इन वेबसाइटों पर भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और रिजल्ट पोर्टल nta.ac.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा, जेईई मुख्य परीक्षा 2021 और उससे संबंधित अपडेट एनटीए के इन पोर्टलों और वेबसाइटों जैसे jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in, nta.nic.in और ntaresults.nic.in. पर भी देखे सकते हैं.

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले डिजिलॉकर के लिंक पर क्लिक करें.

फिर अपने आधार कार्ड में दर्ज नाम को एंटर करें.

अब आप आधार कार्ड में दर्ज डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) एंटर करें.

आप अपना जेंडर पर क्लिक कर दें.

अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें.

फिर 6 अंकों वाला सिक्योरिटी पिन को सेट करें.

अपना ई-मेल आईडी एंटर करें.

अब आप अपने ब्योरे को सबमिट कर दें.

यूजरनेम सेट करें.

डिजिलॉकर अकाउंट बन जाने के बाद जहां ‘दस्तावेज ब्राउज करें’ लिखा है वहां क्लिक कर दें, और अपने बोर्ड परीक्षा दस्तावेजों तक पहुंच प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन नंबर दर्ज करें.

Exit mobile version