लाइव अपडेट
जेईई मेन 2022: परिणाम स्कोर कार्ड
जेईई मेन 2022 के रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिये जायेंगे. NTA उन उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड जारी करेगा, जो सत्र 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. बता दें कि स्कोर कार्ड को डाउनलोड करके सुरक्षित रखना होगा. NTA अलग से स्कोरकार्ड नहीं भेजेगा. केवल डिजिटल फॉर्म में ही रिजल्ट जारी किये जायेंगे.
जेईई मेन रिजल्ट 2022 तारीख
NTA द्वारा जेईई मेन रिजल्ट 2022 की तारीख की पुष्टि अभी तक नहीं की गयी है. अब तक जो जानकारी उपलब्ध है, उसके अनुसार, एनटीए द्वारा सत्र 2 पंजीकरण के अंत से पहले परिणाम जारी किया जा सकता है.
JEE Main Result 2022 Live Updates: जेईई मेन सत्र 1 जून के परिणाम की घोषणा कभी भी की जा सकती है. परिणाम जारी किए जाने के बाद परीक्षा में शामिल हो चुके कैंडिडेट अपना रिजल्ट जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर और एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं. जेईई मेन्स के परिणाम की तारीख अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है. हालांकि, पिछले रुझानों और कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज परिणाम आने की उम्मीद है.
JEE Main session 1 result: रिजल्ट आज जारी होने की संभावना
एनटीए द्वारा आज जेईई मेन परिणाम 2022 सत्र 1 की घोषणा करने की संभावना है, हालांकि इसके लिए अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
JEE Main session 1 result: पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य 2022 पास करने के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम कुल 75% प्राप्त करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों को कम से कम 65% का कुल स्कोर लाने होंगे.
JEE Main session 1 result: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स
ntaresults.ac.in
JEE Main session 1 result: इस समय हुई थी परीक्षा
जेईई मेन्स सत्र 1 की परीक्षा 23 जून, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून, 2022 को आयोजित की गई थी.
JEE Main session 1 result: जेईई मेन सत्र 1 की घोषणा जल्द
जेईई मेन सत्र 1 की घोषणा जल्द की जाएगी. जेईई मेन सत्र 1 B.E/B.Tech पेपर की फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है.
JEE Main session 1 result: ये क्वेश्चन्स ड्रॉप किए गए
24 जून, मार्निंग शिफ्ट
क्वेश्चन ID: 101678, ड्रॉप
26 जून, मॉर्निंग शिफ्ट
क्वेश्चन ID: 101070, ड्रॉप
29 जून, आफ्टरनून शिफ्ट
क्वेश्चन ID: 501111, ड्रॉप ; 501121, ड्रॉप
जेईई मुख्य परिणाम 2022: एनटीए जेईई रिजल्ट कैसे चेक करें
जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
जेईई मेन 2022 सत्र 1 परिणाम लिंक पर टैप करें.
आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
जेईई मेन्स सत्र 1 रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जेईई मेन्स सत्र 1 का रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने की जरूरत है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जेईई मेन के एडमिट कार्ड तैयार रखें. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उन्हें अपने रोल नंबर/आवेदन संख्या का उपयोग करना होगा.
जेईई सेशन 1 रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स
ntaresults.ac.in
जेईई एडवांस्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे ये टॉप स्टूडेंट्स
एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2022 जल्द ही घोषित किया जाएगा. B.E./B.Tech में शीर्ष 2,50,000 सफल उम्मीदवारों जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे.
6 जुलाई को जारी की गई थी फाइनल आंसर की
एटीए की ओर से जेईई सत्र 1 पेपर 1 का फाइनल आंसर की 6 जुलाई, 2022 जारी की जा चुकी है. जो कैंडिडेट सत्र 1 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट के माध्यम से फाइनल आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
इस समय हुई थी जेइई मेन 2022 सेशन 1 की परीक्षा
जेईई मेन 2022 सत्र 1, पेपर 1 (बीई / बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्च / बीप्लानिंग) परीक्षा एनटीए द्वारा 23 जून से 29 जून, 2022 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
ऑल इंडिया रैंक लिस्ट जेईई सेशन 2 परीक्षा के बाद
एनटीए जेईई मेन 2022 सत्र 1 के टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा. इसमें वे कैंडिडेट शामिल होंगे जो 100 प्रतिशत अंक केंगे. हालांकि, ऑल इंडिया रैंक लिस्ट सत्र 2 परीक्षा के बाद जारी की जाएगी.
जेईई मेन जून सत्र का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए वेबसाइट्स
एनटीए जल्द ही सत्र 1 जून का परिणाम घोषित करेगा. रिजल्ट घोषित होने पर जेईई मेन सत्र 1 का परिणाम जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर और एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध होगा.