JEE Mains 2021: नये बदलावों के साथ होगी जेइइ मेन 2021 की परीक्षा, कई भाषाओं में होगा पेपर
JEE Mains 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग में भविष्य बनाने के लिए बेहद अहम जेइइ मेन-2021 परीक्षा की घोषणा कर दी है. इस वर्ष परीक्षा में कुछ नये परिवर्तन किये जा रहे हैं. छात्रों के लिए जरूरी है कि वे आवेदन करने के साथ ही परीक्षा में हुए इन परिवर्तनों के बारे में जान लें...
JEE Mains 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) मेन-2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र 16 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. अब यह परीक्षा वर्ष में चार बार आयोजित की जायेगी. इस वर्ष परीक्षा में कुछ अन्य परिवर्तन भी किये गये हैं.
बदला गया है परीक्षा का पैटर्न : एनटीए ने जेइइ मेन 2021 परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. अब छात्रों को 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्न अनिवार्य रूप से अटेम्प्ट करने होंगे. पहले भी इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से 25-25-25 प्रश्न पूछे जाते रहे हैं, लेकिन एनटीए ने विभिन्न बोर्ड के सिलेबस को जेइइ मेन पेपर में एक स्तर पर लाने के लिए सेक्शन में च्वॉइस देने का फैसला किया है.
प्रत्येक विषय में 30 प्रश्न आयेंगे, जो दो सेक्शन में बंटे होंगे. सेक्शन-ए में 20 प्रश्न और सेक्शन-बी में 10 प्रश्न होंगे. सेक्शन-बी के 10 प्रश्नों में से परीक्षार्थियों को किन्हीं पांच के उत्तर देने होंगे. वैकल्पिक प्रश्नों में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
कई भाषाओं में होगा पेपर : अभी तक जेइइ परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी व गुजराती भाषा में होती रही है. इस वर्ष से यह परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जायेगी. इन भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी के साथ असमी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू व उर्दू शामिल हैं. हालांकि सभी क्षेत्रीय भाषाओं के साथ प्रश्न अंग्रेजी भाषा में भी रहेंगे. छात्र अपनी पसंद से प्रश्न पत्र की भाषा का चयन कर सकेंगे.
यूपीएसइइ देनेवाले छात्र भी होंगे शामिल : इस बार यूपीएसइइ (2021) का आयोजन नहीं होगा. ऐसे में यूपी के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) एवं उत्तर प्रदेश राज्य के 750 कॉलेजों में 1.40 लाख सीटों पर जेइइ मेन 2021 के स्कोर के आधार पर छात्रों को दाखिला दिया जायेगा.
पात्रता के बारे में जानें : जेइइ मेन देने के लिए छात्र को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 2019 या 2020 में 12वीं पास होना चाहिए. 2021 के सत्र में 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र भी आवेदन के पात्र हैं. बीइ/ बीटेक में एडमिशन के लिए भौतिकी और गणित विषय के साथ एवं बीआर्क के लिए अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान के साथ 12वीं पास होना चाहिए. बीप्लान के लिए गणित के साथ 12वीं पास करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. टेक्निकल एजुकेशन में तीन वर्षीय डिप्लोमा कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
बीआर्क, बीप्लानिंग के छात्रों को मिलेगी राहत : नये परिवर्तनों के तहत जेइइ मेन 2021 के आवेदन फॉर्म में छात्र इंजीनियरिंग के साथ बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए भी फॉर्म भर सकते हैं. साथ ही उन छात्रों को भी फॉर्म भरने का मौका मिलेगा, जिन्होंने 12वीं में साइंस की पढ़ाई नहीं की है, लेकिन मैथ्स को विकल्प के रूप में चुना है. एनटीए ने बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्रों का भी प्रावधान किया है.
Also Read: Job Alert: LIC में नौकरी का सुनहरा मौका, 14 लाख सैलरी सालाना, जानिये उम्र सीमा और योग्यता
चार सत्र में होगी परीक्षा : इस वर्ष जेइइ मेन परीक्षा को वर्ष में चार बार आयोजित किया जायेगा. पहले सत्र में इसका आयोजन 23 से 26 फरवरी, दूसरे सत्र में 15 से 18 मार्च, तीसरे सत्र में 27 से 30 अप्रैल और चौथे सत्र में 24 से 28 मई तक होगा.
Also Read: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में लगाएं पैसा, रिटायरमेंट के बाद भी मिलता रहेगा बेहतर रिटर्न
ऐसे करें आवेदन : छात्र वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी, 2021 है.
आवेदन शुल्क : सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के भारतीय छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 650 रुपये और विदेशी छात्रों को 3000 रुपये अदा करने होंगे. महिलाओं और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग और ट्रांसजेंडर श्रेणी के छात्रों को 325 रुपये और इस श्रेणी के विदेशी छात्रों को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा.
Also Read: Consumer Rights Day 2020 : कानून ने दिए हैं ये 6 अधिकार, ताकि खरीदारी करते समय आप कभी न ठगे जाएं
Posted by: Pritish Sahay