JEE Mains 2022: जेईई मेन 2022 स्थगित, NTA ने जारी किया नया शेड्यूल, अब इन तारीखों में होगी परीक्षा

JEE Main 2022 Exam Date: एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा 2022 की तारीखों में बदलाव करते हुए परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया है. एग्जाम डेट नोटिस jeemain.nta.ac.in पर जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 6:41 PM

JEE Main April 2022 exam date revised: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2022 (JEE Main 2022) के कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना है. जेईई मेन परीक्षा स्थगित कर दी गई है और परीक्षा की नई तारीख जारी की गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इस संबंध में नया नोटिस जारी कर सूचना दी है. नए नोटिस के अनुसार, जेईई मेन का पहला सेशन यानी अप्रैल 2022 की परीक्षा स्थगित की गई है. जेईई मेन 2022 एग्जाम पोस्टपोन नोटिस के साथ-साथ एनटीए ने परीक्षा की नई तारीखों के बारे में भी जानकारी दी है. जिसके अनुसार जेईई मेन अप्रैल 2022 परीक्षा की तारीखें (JEE Main Exam Date) 5 दिन आगे बढ़ाई गई हैं. आगे पढ़ें नए शेड्यूल के अनुसार अब कब से होगी जेईई मेन की परीक्षा?

JEE Mains 2022: नए शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 21 अप्रैल से

पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन अप्रैल 2022 परीक्षा 16, 17, 18, 19, 20 और 21 अप्रैल 2022 को आयोजित की जानी थी. लेकिन अब यह परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू होगी. एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जेईई मेन एग्जाम अप्रैल 2022 की नई डेट 21, 24, 25, 29 अप्रैल 2022 और 1 और 4 मई 2022 है.

जेईई मेन 2022 अप्रैल सेशन एग्जाम का नया शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें

JEE Mains 2022 Admit Card: एडमिट कार्ड अप्रैल 2022 के दूसरे हफ्ते में

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी नोटिस के अनुसार जेईई मेन 2022 के फर्स्ट सेशन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल 2022 के सेकंड वीक में जारी किए जाएंगे. वहीं परीक्षा के शहर की सूचना अप्रैल 2022 के फर्स्ट वीक में जारी कर दी जाएगी.

JEE Main April 2022 exam date: जानें क्याें बदली जेईई मेन परीक्षा की जारी

एनटीए के अनुसार स्टूडेंट्स द्वारा जेईई मेन 2022 की तारीख बदलने की अपील के बाद यह परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया गया है. और स्टूडेंट्स की ऐसी अपील के पीछे का कारण था जेईई मेन एग्जाम की डेट और बोर्ड एग्जाम डेट क्लैश करना. जेईई मेन और बोर्ड परीक्षा की तारीखें आपस में न भिड़ें, इसलिए एनटीए ने परीक्षा स्थगित कर नया शेड्यूल जारी किया गया है.

JEE Mains 2022 Application: जेईई मेन अप्रैल 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी

वैसे कैंडिडेट जिन्होंने अभी तक जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनकी जानकारी के लिए बता दें कि जेईई मेन अप्रैल 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म (JEE Mains 2022 application) भरे जाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है. फॉर्म भरने के संबंध में एनटीए ने स्टूडेंट्स को चेताया है कि वे बहुत ही ध्यान से अपना फॉर्म भरें. क्योंकि एक बार फॉर्म जमा हो जाने के बाद दोबारा सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा.

जेईई मेन 2022 परीक्षा के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट्स jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in विजिट करते रहें. किसी तरह के स्पष्टीकरण या सवाल के जवाब के लिए एनटीए से इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 011-40759000 / 011-69227700 साथ ही आप jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version