Loading election data...

JEE Mains Exam 2023 टलेगा या नहीं? स्टूडेंट्स की मांग पर, एनटीए का लेटेस्ट अपडेट, यहां पढ़ें

JEE Mains Exam 2023: जेईई मेन परीक्षा से पहले, बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें जेईई मेन 2023 परीक्षा को स्थगित करने और पात्रता मानदंड में छूट की मांग की गई है. स्टूडेंट्स ने परीक्षा टालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है. स्टूडेंट्स की मांग पर क्या है एनटीए का फैसला जानें.

By Anita Tanvi | December 29, 2022 6:31 PM

Joint Entrance Examination, जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट पर चल रही है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA), जनवरी और अप्रैल में जेईई मेन 2023 आयोजित करेगी. लेकिन कई छात्र परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं. एनसीपीसीआर ने एनटीए से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के प्रैक्टिकल पेपर में बाधा डालने वाली तारीखों पर विचार करने के लिए भी कहा है. जेईई मेन 2023 स्थगित होगी या नहीं, रजिस्ट्रेशन नोटिस और अपडेट पर लेटेस्ट अपडेट क्या हैं जानें.

जारी है जेईई सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन

जेईई मेन 2023 सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. एनटीए के अनुसार, छात्र 12 जनवरी, 2023 तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए jeemain.nta.nic.in पर जाएं, संबंधित लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें, जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

जेईई मेन दोनों सेशन की परीक्षा के तारीखों की हो चुकी है घोषणा

जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. एनटीए के आधिकारिक कैलेंडर में उल्लेख किया गया है कि जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 24 से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित किये जाएंगे. 2 सेशन के एग्जाम 6 से 12 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किये जाएंगे. जेईई मेन सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन jeemain.nta.nic.in पर चल रहे हैं.

JEE Mains 2023: स्टूडेंट्स क्यों कर रहे परीक्षा स्थगित करने की मांग

जेईई मेन 2023 परीक्षा से पहले, छात्र लगातार परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि जेईई मेन 2023 परीक्षा सीबीएसई 2023 प्रैक्टिकल परीक्षा और अन्य राज्य बोर्ड परीक्षाओं से टकरा रही है. छात्रों ने एनटीए से जनवरी से अप्रैल तक सत्र 1 को स्थगित करने के लिए कहने के लिए सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. हालांकि, एनटीए की ओर से अभी इस पर कुछ भी घोषणा नहीं की गई है.

JEE Main 2023: परीक्षा स्थगित करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की गई है पीआईएल

जेईई मेन 2023 परीक्षा एनटीए द्वारा 24 से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी. जेईई मेन परीक्षा से पहले, बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें जेईई मेन 2023 परीक्षा को स्थगित करने और पात्रता मानदंड में छूट की मांग की गई है.

Also Read: UGC NET 2023 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक, आवेदन प्रक्रिया आज से ugcnet.nta.nic.in पर, डिटेल जानें
75% Criteria खत्म करने की मांग

जनहित याचिका में अधिकारियों से 75 प्रतिशत की एलिजिबिलिटी को हटाने का भी आग्रह किया गया है. उसमें कहा गया है कि छात्रों द्वारा प्राप्त अंक उनकी वास्तविक क्षमता का सही प्रतिबिंब नहीं है. इस साल की परीक्षाओं के लिए एलिजिबिलिटी (75%) से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी बहुत अधिक स्कोर कर सकते हैं. ऐसे में अगर आगामी जेईई मेंस 2023 की परीक्षा से एलिजिबिलिटी से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को वंचित किया जाता है, तो यह लाखों छात्रों के भविष्य को प्रभावित करेगा.

Next Article

Exit mobile version