लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कहा कि जो छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और जिन्होंने अपने माता-पिता या परिवार के कमाऊ सदस्य को सीओवीआईडी -19 में खो दिया है, उन्हें कोटा, राजस्थान में मुफ्त कोचिंग और आवास प्रदान किया जाएगा.
देश में कोरोना से जिन परिवारों में माता-पिता या कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हुई है, ऐसे परिवारों के बच्चों को मेडिकल/इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा आने पर @ALLENkota, @careerpointltd व अन्य कोचिंग संस्थानों ने निशुल्क कोचिंग व आवास सुविधा के लिए सहमति दी है।
— Om Birla (@ombirlakota) May 19, 2021
कोविड के कारण अपने माता-पिता या परिवार को खोने वाले छात्रों को मिलेगी सुविधा
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये कोटा के स्कूल संचालकों से संवाद किया. इस दौरान बिरला ने कहा कि कोविड के कारण जिन घरों में माता-पिता या परिवार के कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हो गई है. उनमें सबसे अधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ा है.
कोटा-बूंदी के विद्यालय संचालकों ने भी संसदीय क्षेत्र के ऐसे बच्चों को शिक्षा, किताबें, यूनीफाॅर्म निशुल्क देने की प्रतिबद्धता जताई है। स्कूल-कोचिंग संस्थानों के निर्णय से अनेक परिवारों को संबल मिलेगा, मासूम बच्चों के भविष्य को नई दिशा मिलेगी। स्कूल और कोचिंग संचालकों का साधुवाद।
— Om Birla (@ombirlakota) May 19, 2021
स्कूल संचालकों से बिरला ने कही ये बात
बिरला ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान स्कूल संचालकों और कोचिंग प्रबंधकों से ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आने की अपील की. बिरला ने उनसे आग्रह किया कि वे ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उनके जीवन को एक नई दिशा दें. उन्होंने स्कूल संचालकों से कहा कि यदि उनके स्कूल में ऐसा कोई बच्चा पढ़ता है तो बिना फीस लिए उसको पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दें. यदि फीस को लेकर उन्हें कोई परेशानी है तो बताएं फीस की व्यवस्था कर दी जाएगी.
ओम बिड़ला राहत कोष स्थापित करने की कही बात
ओम बिड़ला ने अपने बयान में कहा संस्थान देश भर के उन छात्रों को मुफ्त कोचिंग, आवास और भोजन प्रदान करने पर सहमत हुए, जिन्होंने COVID-19 के कारण अपने माता-पिता या परिवार के कमाने वाले सदस्य को खो दिया है. एलन करियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बिड़ला के साथ बैठक के दौरान यह भी घोषणा की कि संस्थान COVID-19 महामारी से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये का राहत कोष स्थापित करेगा.
कोटा के @ALLENkota व अन्य कोचिंग संस्थानों ने ऐसे बच्चों को इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग और आवास सुविधा निशुल्क देने के विचार पर सहमति जताई है, जिनके माता-पिता या परिवार के कमाने वाले सदस्य की कोविड के कारण मृत्यु हो गई। इसके लिए कोचिंग संस्थाओं का धन्यवाद। https://t.co/mtqVIvaJH4
— Om Birla (@ombirlakota) May 19, 2021
बिड़ला ने कोचिंग संस्थानों को उनके नेक काम के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान यह महत्वपूर्ण है कि समाज एक साथ आए और एक दूसरे की मदद करे.
Posted By: Shaurya Punj