Loading election data...

Jharkhand BEd 2021: बीएड कालेजों नामांकन के लिए अंतिम सूची जारी, 17 जून तक होगा नामांकन

Jharkhand BEd 2021: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने बीएड कोर्स सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए अंतिम आनलाइन साक्षात्कार में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए कालेजों में सीट आवंटित कर सूची जारी कर दी है. झारखंड में 136 बीएड कॉलेजों में तीन राउंड काउंसेलिंग के बाद भी अब तक लगभग छह हजार सीटें रिक्त रह गयी हैं. राज्य में लगभग 13 हजार 600 सीटें हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 9:26 AM

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने बीएड कोर्स सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए अंतिम आनलाइन साक्षात्कार में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए कालेजों में सीट आवंटित कर सूची जारी कर दी है. झारखंड में 136 बीएड कॉलेजों में तीन राउंड काउंसेलिंग के बाद भी अब तक लगभग छह हजार सीटें रिक्त रह गयी हैं. राज्य में लगभग 13 हजार 600 सीटें हैं.

क्या है मामला

झारखंड के बीएड कॉलेजों में, 2020-22 सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया दिसंबर 2020 से ही शुरू हुई थी. जनवरी तक आवेदन लिए गए. जनवरी में ही पहली काउंसलिंग हुई, लेकिन मेरिट में अभ्यर्थियों के आने के बावजूद उन्होंने नामांकन नहीं लिया. इसी तरह दूसरी, तीसरी के बाद चौथी काउंसलिंग भी हुई. अभी भी छह हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं. 17 जून के बाद यह निकल कर सामने आएगा कि बीएड कॉलेजों में चार काउसिलिंग के बाद कितनी सीटें खाली रह जाती हैं.

Jharkhand BEd 2021: जल्द शुरू होने वाली है बी.एड प्रवेश परीक्षा

झारखंड बी.एड प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021 जल्द ही शुरू किया जाएगा. JAC B.Ed प्रवेश फॉर्म की ताजा खबरें और अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

Jharkhand BEd 2021: पात्रता

  • Science/Social Science/ Commerce/Humanities विषयों में 50% अंको के साथ स्नातक (Bachelor’s Degree)/स्नातकोत्तर (Master’s Degree) होना चाहिए।

  • विज्ञान तथा गणित विषयों में 55% अंको के साथ Bachelor’s in Engineering or Technology अथवा समकक्ष योग्यता

  • अभ्यर्थी को एक दिए गए विषयों में से एक विषय का चयन करना होगा जो की उसने स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में पढ़ें हों

  • चुने गए विषय को ही बी.एड. में teaching subject माना जायेगा

  • बी.एड. कोर्स में आवेदन के लिए Graduation/Postgraduation उत्तीर्ण वर्ष का कोई प्रतिबंध नहीं है

Jharkhand BEd 2021: परीक्षा पैटर्न

  • झारखंड बी.एड. 2020 परीक्षा में बहू विकल्पीय प्रश्न (objective type questions) पूछे जाएँगे

  • प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएँगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा

  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है अतः हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक कट लिए जाएँगे

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version