JAC Board 12th Commerce and Arts Result 2022: झारखंड बोर्ड के 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे (JAC 12th Arts, Commerce Result 2022) जल्द जारी हो सकते हैं. हाल ही में बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं साइंस साइड का रिजल्ट जारी किया था. बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, झारखंड अकेडमिक काउंसिल ने कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है तथा छात्रों के अंकों को साइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है.
-
झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
-
होमपेज पर जाकर कॉमर्स या आर्ट्स रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
-
लॉगिन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर व जन्म तिथि दर्ज करें.
-
स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
-
रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.
-
jac.jharkhand.gov.in
-
jacresults.com
-
jacresults.nic.in
-
indiaresults.com
सूत्रों की मानें तो झारखंड बोर्ड कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट (JAC Board 12th Commerce and Arts Result 2022) एक साथ जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद 10 से 15 दिनों के भीतर छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट संबंधित स्कूल में उपलब्ध करवा दी जाएगी. छात्र अपने स्कूल से ओरिजिनल मार्कशीट व ट्रांसफर सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकेंगे.
जैक बोर्ड JAC Board 12th Commerce and Arts Result 2022: द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार रिजल्ट जारी होने के 10 से 15 दिनों के भीतर छात्रों को ओरिजिनल मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी. छात्र स्कूल से अपनी मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे. इस बीच यदि आप किसी दूसरे स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं तो इंटरनेट पर जारी अंकपत्र से ए़डमिशन ले सकते हैं.
झारखंड बोर्ड 12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया जाना है. इस परीक्षा में सिर्फ वही स्टूडेंट पास होंगे जिन्हें 33 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक मिलेंगे. किसी 1 विषय में 33 प्रतिशत से कम नंबर मिलने पर स्टूडेंट को पूरक जबकि 2 विषय में 33 से कम नंबर आने पर फेल घोषित कर दिया जाएगा.