Loading election data...

Jharkhand Home Defense Corps में होमगार्ड के 1501 पदों पर भर्ती, योग्यता, फीस, चयन प्रक्रिया समेत जानें डिटेल

Jharkhand home defense corps home guard recruitment 2023: झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स होमगार्ड के पदों पर भर्तियां करेगी. योग्य उम्मीदवार आगे पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं.

By Anita Tanvi | April 23, 2023 8:07 AM

Jharkhand home defense corps home guard recruitment 2023: झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स ने होम गार्ड पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार झारखंड गृह रक्षा कोर (Jharkhand Home Defense Corps ) की आधिकारिक साइट jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 1501 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.

Jharkhand home defense corps home guard recruitment 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अप्रैल से

होम गार्ड पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी और 9 मई, 2023 को समाप्त होगी. योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य जरूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें.

Jharkhand home defense corps home guard recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल्स

होम गार्ड (ग्रामीण): 1456 पद

होम गार्ड (शहरी): 45 पद

Jharkhand home defense corps home guard recruitment 2023: पात्रता मापदंड

जो उम्मीदवार होम गार्ड (ग्रामीण) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कक्षा 7 की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और जो उम्मीदवार होम गार्ड (शहरी) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें संबंधित बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.

Jharkhand home defense corps home guard recruitment 2023: उम्र सीमा

झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स के होम गार्ड पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Jharkhand home defense corps home guard recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स के होम गार्ड पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट, हिंदी लेखन परीक्षा और तकनीकी ज्ञान शामिल है.

Jharkhand home defense corps home guard recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है. अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार झारखंड गृह रक्षा कोर की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

Also Read: DU Admission 2023: यूजी, पीजी प्रवेश के लिए दो अलग-अलग पोर्टल लॉन्च करेगा दिल्ली विश्वविद्यालय
Jharkhand home defense corps home guard recruitment 2023: ऑफिशियल नोटिफिकेशन

jharkhand home defense corps home guard recruitment 2023 के संबंध में जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां पढ़ें.

Next Article

Exit mobile version