JSOS Time Table 2021: जल्द जारी होने वाला है झारखण्ड स्टेट ओपन स्कूल का टाइम टेबल, ऐसे चेक करें एक्जाम शेड्यूल
JSOS Time Table 2021: झारखण्ड राज्य ओपन बोर्ड वर्ष में दो बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है. पहले सेशन की परीक्षा मई – जून में आयोजित की जाती है. लेकिन इस वर्ष हुई कोरोना वायरस महामारी की वजह से पहले सेशन की परीक्षा देर से आयोजित की जा सकती है.जेएसओएस ने अभी तक ओपन स्कूल टाइम टेबल जारी नहीं की है. जल्द ही JSOS Time Table 2021 जारी कर दिया जायेगा.
झारखण्ड राज्य ओपन बोर्ड वर्ष में दो बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है. पहले सेशन की परीक्षा मई – जून में आयोजित की जाती है. लेकिन इस वर्ष हुई कोरोना वायरस महामारी की वजह से पहले सेशन की परीक्षा देर से आयोजित की जा सकती है.जेएसओएस ने अभी तक ओपन स्कूल टाइम टेबल जारी नहीं की है. जल्द ही JSOS Time Table 2021 जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट jsos.ac.in से अपनी झारखण्ड स्टेट ओपन स्कूल 10 वीं टाइम टेबल 2021 और झारखंड स्टेट ओपन स्कूल 12 वीं टाइम टेबल 2021 डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दिए गए लिंक से भी अपना टाइम टेबल प्राप्त कर सकेंगे.
वर्ष 2019 में कक्षा 10वीं की मई सत्र की परीक्षा दिनांक 02 मई 2019 को शुरू की गई थी. यह परीक्षा दिनांक 27 मई 2019 को समाप्त हुई थी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा दिनांक 02 मई 2019 से शुरू हो कर दिनांक 23 मई 2019 तक चली थी.
झारखण्ड स्टेट ओपन बोर्ड 2021 टाइम टेबल कैसे करें डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट से झारखण्ड स्टेट ओपन स्कूल 2021 टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है. छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर झारखण्ड स्टेट ओपन स्कूल का डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं.
डेट शीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले झारखण्ड स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jsos.ac.in पर जाना होगा.
-
आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही सबसे पहले होम पेज खुलता है
-
होम पेज पर “डेट शीट मई – 2021” का ऑप्शन दिया होगा
-
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलता है
-
यहां से छात्र कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का टाइम टेबल देख सकते हैं
-
छात्र चाहें तो डेट शीट को डाउनलोड कर के प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं
झारखण्ड स्टेट ओपन बोर्ड एडमिट कार्ड 2021
झारखण्ड स्टेट ओपन स्कूल 2021 की परीक्षा शुरू होने सी कुछ दिन पहले झारखण्ड स्टेट ओपन बोर्ड एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है. एडमिट कार्ड झारखण्ड स्टेट ओपन स्कूल के द्वारा जारी किया जाता है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र झारखण्ड स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक होता है. एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने पर छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है.
झारखण्ड स्टेट ओपन बोर्ड
झारखंड राज्य ओपन स्कूल को झारखण्ड राज्य के विकास और शिक्षित जनसंख्या के लिए शुरू किया गया है. ओपन स्कूल राज्य शासन द्वारा लागू किया गया सबसे अच्छा कार्य है. झारखण्ड राज्य ओपन स्कूल, संस्कृत बोर्ड और मदरसा जैसे पारंपरिक शिक्षा प्रणाली जैसे बोर्ड के साथ मिलकर काम करना चाहता है. झारखंड राज्य ओपन स्कूल को एक व्यापक शिक्षा संस्थान के रूप में स्थापित किया गया है. ओपन स्कूल से ऐसे छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं जो प्रति दिन स्कूल जा कर पढ़ाई करने में असमर्थ हैं.
Posted By: Shaurya Punj