JIPMER Recruitment 2022:नर्सिंग ऑफिसर समेत, कुल 139 पदों पर भर्ती, सैलरी 44900 रुपए तक, ऐसे करें आवेदन

JIPMER Recruitment 2022: जिपमर पुडुचेरी ने नर्सिंग ऑफिसर, एक्स-रे टेक्निशियन और रेस्पिरेटरी लैब टेक्निशियन पदों की भर्ती के लिए योग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2022 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 12:14 PM
an image

JIPMER Recruitment 2022: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पुडुचेरी ने नर्सिंग ऑफिसर, एक्स-रे टेक्निशियन और रेस्पिरेटरी लैब टेक्निशियन पदों की भर्ती के लिए योग्य भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2022 है. इसमें ग्रुप बी वैकेंसी के तहत नर्सिंग ऑफिसर के128 पदों, X Ray टेक्नीशियन (Radiotherapy) के तीन पदों और X Ray टेक्नीशियन (Radio Diagnosis)- के 6 पदों पर भर्ती की जानी है. साथ ही ग्रुप सी वैकेंसी के तहत रेस्पिरेटरी लेबोरेटरी टेक्नीशियन के 2 पदों पर भर्ती की जाएगी.

जिपमर भर्ती आयु सीमा

नर्सिंग ऑफिसर : 35 वर्ष तक

एक्स रे तकनीशियन: 30 वर्ष तक

रेस्पिरेटरी लेबोरेटरी टेक्निशियन: 30 साल तक

सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

जिपमर भर्ती वेतन डिटेल्स

नर्सिंग ऑफिसर: 44900 रुपए- पेय लेवल- 7

एक्स रे तकनीशियन: 35400 रुपए- पेय लेवल 6

रेस्पिरेटरी लेबोरेटरी टेक्निशियन: 29200 रुपए- पेय लेवल- 5

Also Read: GATE 2023: गेट के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अगस्त से, परीक्षा की तारीख समेत अन्य इंपोर्टेंट डेट, पैटर्न जान लें
नर्सिंगऑफिसर के लिए योग्यता

नर्सिंग अधिकारी: (1) बी.एससी (ऑनर्स) नर्सिंग / बी.एससी. इंडियन नर्सिंग काउंसिल / स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग (या) बी.एससी. (पोस्ट-सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बी.एससी.

एक्स रे तकनीशियन (रेडियोथेरेपी) के लिए योग्यता

एक्स रे तकनीशियन (रेडियोथेरेपी): (1) बी.एससी. रेडिएशन टेक्नोलॉजी में डिग्री या बी.एससी. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी में.

(2) एईआरबी ई-लोरा रजिस्ट्रेशन के साथ एक इस्टैबलिश्ड सेंटर में रेडियोथेरेपी इक्विपमेंट के संचालन में 2 साल का अनुभव.

X Ray टेक्नीशियन (Radio Diagnosis) के लिए योग्यता

X Ray टेक्नीशियन (Radio Diagnosis)- बी.एससी. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से रेडियोग्राफी / मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी या समकक्ष (3 साल का कोर्स).

किसी स्थापित संस्थान/अस्पताल/इमेजिंग सेंटर में रेडियो-डाग्नोसिस इक्विपमेंट के संचालन में दो वर्ष का अनुभव.

रेस्पिरेटरी लेबोरेटरी टेक्नीशियन के लिए जरूरी योग्यता

रेस्पिरेटरी लेबोरेटरी टेक्नीशियन: (1) बी.एससी. (एमएलटी) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री.

पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट लेबोरेटरी (OR) में 01 वर्ष का अनुभव एलर्जी लेबोरेटरी (OR) रेस्पिरेटरी एलर्जी और इम्यूनोथेरेपी लेबोरेटर. कम्प्यूटर साफ्टवेयर संचालन में एक वर्ष की ट्रेनिंग.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

जिपमर नोटिफिकेशन डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ऑनलाइन आवदेन करने के लिए यहां क्लिक करें.

जिपमर भर्ती के लिए कैसे अप्लाई करें

  • योग्य उम्मीदवारों को केवल जिपमर आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

  • उम्मीदवारों को सभी जरूरी डिटेल और हाल के रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, कम्युनिटी सर्टिफिकेट, एजुकेशन और एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट्स अपलोड करने होंगे.

  • आवश्यकता पड‍़ने पर फोन नंबर 7353945551 (या) ईमेल admn1recttbc@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2022 है.

Exit mobile version