13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Job Alert 2022: ये कंपनी कर रही है इंजीनियरों की बंपर भर्ती, जानें यह काम की बात

Job Alert 2022 : कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि विकास जरूरतों को पूरा करने और कर्मचारियों द्वारा कंपनी छोड़ने के प्रभाव को कम करने के लिए ये भर्तियां आवश्यक हैं.

Job Alert 2022 : यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…नौकरी आपको टेक महिंद्रा समूह देगी. दरअसल टेक महिंद्रा समूह की कंपनी कॉमविवा जुलाई, 2022 तक करीब 600 इंजीनियरों की भर्ती करने की तैयारी कर रही है.

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि विकास जरूरतों को पूरा करने और कर्मचारियों द्वारा कंपनी छोड़ने के प्रभाव को कम करने के लिए ये भर्तियां आवश्यक हैं. कॉमविवा मुख्य रूप से मोबाइल उपकरण आधारित ऐप एवं प्रौद्योगिकी के लिए आईटी समाधान मुहैया करवाती है.

कॉमविवा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनोरंजन महापात्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अब कंपनी का ध्यान दूसरी श्रेणी के शहरों पर है और इसी क्रम में भुवनेश्वर केंद्र का विस्तार किया जा रहा है. यह केंद्र कंपनी की नई रणनीति के तहत तीन साल पहले खोला गया था.

मनोरंजन महापात्र ने आगे कहा कि हमारी टीम में करीब 2,000 सदस्य हैं. हम सालाना करीब 600 लोगों की भर्तियां करेंगे. इनमें से करीब 300 की भर्ती सीधे विश्वविद्यालयों से की जाएगी जबकि बाकी के 200 या 300 लोग अनुभवी होंगे. कंपनी में पिछली कुछ तिमाहियों में नौकरी छोड़ने की दर बढ़कर लगभग 20-23 प्रतिशत हो गई है, जो पूर्व में 15-16 प्रतिशत थी.

Also Read: RRB Group D Exam 2021: रेलवे बोर्ड ने जारी किया ग्रुप डी एक्जाम का शेड्यूल, इन वेबसाइट पर मिलेंगे एडमिट कार्ड

महापात्र ने कहा कि कंपनी की योजना जुलाई, 2022 तक करीब 600 लोगों की भर्ती करने की है और भुवनेश्वर केंद्र में मानव संसाधन बढ़ाने के लिए इसके बाद भी भर्तियां जारी रहेंगी. राजस्व वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी को 10-12 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2020-21 में कॉमविवा का राजस्व 845.1 करोड़ रहा था.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें