अपने Skill से करें Job में ग्रोथ, बढ़ती है स्थिरता और वेतन भी
Skill and Job Growth: डिग्री के आधार पर यदि आप जॉब प्राप्त कर लेते हैं तो भी जॉब में स्थिरता लाने और ग्रोथ के लिए स्किल बेहद महत्वपूर्ण आयाम हो जाता है.
वर्तमान में सभी की ख्वाहिश एक अच्छे जॉब की होती है. लेकिन जॉब प्राप्त करने से ज्यादा महत्वपूर्ण जॉब की स्थिरता तथा ग्रोथ को प्राप्त करना होता है. इस संदर्भ में सबसे सहायक तथ्य आपका बेहतर स्किल ही होता है.
स्किल रखता है विशेष मायने
सामान्यतया देखा जाता है कि युवा डिग्री को ज्यादा महत्व देते हैं. डिग्री एक अनिवार्य तथ्य है. परंतु जॉब प्राप्त करने के संदर्भ में स्किल भी विशेष मायने रखता है. डिग्री के आधार पर यदि आप जॉब प्राप्त कर लेते हैं तो भी जॉब में स्थिरता लाने और ग्रोथ के लिए स्किल बेहद महत्वपूर्ण आयाम हो जाता है.
विकसित स्किल से होता है फायदा
जॉब अस्थिरता की स्थिति किसी भी कार्मिक के लिए बेहद तनावपूर्ण होती है. विशेषकर प्राइवेट सेक्टर में कब् जॉब चली जाए कहा नहीं जा सकता है. लेकिन आपका अगर स्किल विकसित है तो फिर आप कंपनी की आवश्यकता बन जाते हैं. इसलिए कंपनी प्रबंधन को आपको हटाने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है. ऐसे में समय समय पर होनेवाली कार्मिकों की छटनी के दायरे में आप नहीं आते हैं. आपको जॉब स्थिरता की स्थिति प्राप्त होती है.
वेतन में बढ़ोतरी होती है हर कार्मिक की ख्वाहिश
जॉब करनेवाले हर कार्मिक की ख्वाहिश होती है कि उसके वेतन में बढ़ोतरी हो. जब आपका स्किल बेहतर रहता है तो कंपनी प्रबंधन आपके अहमियत को पहचानता है. आपको संगठन से जोड़े रखने के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा समय समय पर आपकी सैलरी को बढ़ाया जाता रहता है आपकी पद्दोन्नति की जाती रहती है.
अकाउंटिंग स्किल के विकास पर फोकस
अकाउंटिंग क्षेत्र में वर्तमान में इनकम टैक्स, जीएसटी, कंपनी लॉ के संदर्भ में जॉब के प्रचुर अवसर उत्पन्न होते देखे जा रहे हैं. इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है कि अकाउंटिंग स्किल को विकसित किया जाए. ऐसे में ई लर्निंग प्लेटफॉर्म टैक्स4वेल्थ जैसे संस्थानों ने ऐसे ट्रेनिंग पाठ्यक्रम को तैयार किया है जिसका मुख्य उद्देश्य ही अकाउंटिंग स्किल के विकास पर फोकस है. टैक्स4वेल्थ के सीईओ श्री हिमांशु कुमार बताते हैं कि अगर आपने अपने स्किल पर फोकस कर लिया तो जॉब सुरक्षा की गारंटी मिल जाती है. विशेषकर अकाउंटिंग स्किल के संदर्भ में तो स्किल बेहद मायने रखता है.